Type Here to Get Search Results !

झकनावदा ने मेघनगर को हराकर किया ट्राफी पर कब्जा

रेलिक रिपोर्टर, पेटलावद/झाबुआ.
 
रविवार को उत्कृष्ट मैदान पर लायंस ट्राफी का दूसरा सेमीफायनल, 1 तृतीय पुरस्कार और आखरी में फायनल मुकाबला हुआ। दूसरे सेमीफायनल पुलिस बाय रतलाम और झकनावदा के बीच खेला गया। जिसमें झकनावद ने अपनी मजबूत गेंदबाजी की बदोलत फायनल में अपनी जगह बनाई। इसके बाद तृतीय पुरस्कार के लिए मैच खेला गया। यह मैच सेमीफायनल से बाहर हुई 11 स्टार पेटलावद और रतलाम पुलिस बाय के बीच हुआ। जिसमें पुलिस बाय रतलाम ने अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रदर्शन कर तृतीय पुरस्कार के लिए 11 स्टार पेटलावद को हराया। 


झकनावदा ने मेघनगर को हराकर किया ट्राफी पर कब्जा
लायंस ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता में पुलिस बाय ने पेटलावद को हराकर तीसरा स्थान पाया
 
शाम 5 बजे लायंस ट्राफी का फायनल मुकाबला मेघनगर बादशाह क्लब और झकनावदा के बीच खेला गया। जिसमें झकनावदा के बॉलर के सामने मेघनगर ने घुटने टेक दिए। मेघनगर के बेट्समेन एक के बाद एक तू चल मैं आया की तर्ज पर पवेलियन लोटते गए। मेघनगर को 1० ओवर में मात्र 60 रन पर झकनावदा की टीम ने समेट दिया। बाद में बल्लैबाजी करते हुए झकनावदा ने इस आसान को लक्ष्य को पाकर फायनल मुकाबला जीता। इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एनएस राजावत ने लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल व यंग स्टार क्रिकेट क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित लायंस क्रिकेट ट्राफी के समापन के अवसर संबोधित करते हुए कहा जीवन के लिए गति आवश्यक है और यह खेलों के माध्यम से आती है। नपं अध्यक्ष संगीता विनोद भंडारी ने कहा लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल स्थानीय खिलाड़ियों को नया लक्ष्य एवं प्रेरणा प्रदान कर रही है। टीआई कुंवर शिवजीसिंह राठौर ने कहा यंग स्टार क्रिकेट क्लब के निरंतर प्रयास से खेल मैदान में रौनक बड़ी है। लायंस क्लब अध्यक्ष मनोज जानी ने स्वागत भाषण दिया। इस मौके पर पूर्व नपं अध्यक्ष विनोद भंडारी, नपं उपाध्यक्ष आजाद गुगलिया, डॉ. संदीप ठाकुर, एमआई खान, साबिर मंसूरी, अंबूसिंह मैडा, किर्तीण चाणोदिया, संजय कहार, दिलीप भंडारी, आनंदविजयसिंह राठोर, प्रबोध मोदी आदि मौजूद थे। संचालन लायन यश रामावत और भरत चौधरी ने किया। आभार यंग स्टार क्रिकेट क्लब के लोकेंद्रसिंह परिहार ने माना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.