Type Here to Get Search Results !

पूर्व सरपंच कावडिया के निधन से शोक की लहर

रेलिक रिपोर्टर, मेघनगर/झाबुआ.

शनिवार को वरिष्ठ एडवोकेट पूर्व सरपंच मनोहर कावडिया के आकस्मिक निधन का समाचार आते ही नगर में शोक की लहर छा गई।
पूर्व सरपंच कावडिया के  निधन से शोक की लहर
गौरतलब है की कावडिया विगत दिनों बिहार के प्रसिद्ध जैन तीर्थ सम्मेद शिखरजी यात्रा पर गए थे। यात्रा के दौरान 31 दिसंबर को बिहार के राजगृही में वाहन दुर्घटना हुई थी जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उनका पटना में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान शनिवार को कावडिया का दुखद निधन हो गया। कावडीया मिलनसार व धार्मिक प्रवृति के साथ समाजवादी विचारक थे। वे नगर में नेताजी के नाम से जाने जाते थे। प्रत्येक वर्ष शिवरात्री व श्रावण सोमवार पर आयोजित कार्यक्रमों मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे। कावडीया वर्ष 1989 में ग्राम पंचायत सरपंच पद पर काबिज हुए। 20 जुलाई 89 को सरपंच पद भार ग्रहण करने के बाद कावडीया ने नगर में विकास की गंगा बहाई। मेघनगर में वर्ष 1992-93 के लिए अस्पृश्यता निवारण एंव विकास कार्यो के लिए तत्कालीन कलेक्टर राधेश्याम जुलानीया ने प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानीत किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.