रेलिक रिपोर्टर, पेटलावद/झाबुआ.
खेल
एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा झाबुआ के शासकीय महाविद्यालय मैदान पर युवा
अभियान के तहत जिला स्तरीय अंतर थाना स्पर्धाए आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत
रायपुरिया थाना के जामली की टीम ने रस्साकशी की प्रतियोगीता के फायनल में
रामा की टीम को हराकर लगातार तीसरे साल विजय हासिल की। इस मौके पर पुलिस
अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु ने विजेता टीम को पुरूस्कार स्वरूप चमचमाती
ट्राफी प्रदान की।
जामली की टीम ने जीती रस्साकशी स्पर्धा
जनवरी 09, 2015
0
Tags