रेलिक रिपोर्टर, नई दिल्ली.
आतंकी
हमले की आशंका गहराने से अब भारत और पाकिस्तान के बीच लाहौर से दिल्ली के
बीच चलने वाली बस सर्विस अब बॉर्डर क्रास नहीं करेगी, बल्कि इस दोस्ती को
बस को वाघा बॉर्डर पर ही अब इस बस को रोक दिया जाएगा।
आतंकी हमले की आशंका देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने उठाया कदम
पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों को पैदल ही पार करना होगा अब वाघा बॉर्डर
इसके बाद यात्रियों
को पैदल ही वाघा बॉर्डर पार करना होगा। सीमा पार करने के बाद उन्हें दूसरी
तरफ आगे जाने के लिए बस मुहैया होगी।
वाघा बॉर्डर पंजाब के अमृतसर जिले में
आता है जबकि लाहौर शहर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आता है।
हमले से बचाने लिया है नवाज सरकार ने फैसला
गौरतलब
होगा कि, दोनों देशों दोस्ती को मजबूती देने के लिए यह बस सर्विस मार्च
1999 से शुरू की गई थी। भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली ये बस सेवा
पाकिस्तान टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (पीटीडीसी) की ओर संचालित की जाती
है।
पीटीडीसी के अधिकारियों के मुताबिक ये बस सर्विस वाघा सीमा तक ही होगी।
अधिकारियों के मुताबिक इस नए कदम से यात्रियों को थोड़ी परेशानी जरूर होगी,
लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम पाकिस्तान की ओर से लिया गया है।
पाकिस्तान सरकार ने पेशावर में बच्चों पर हुए आतंकी हमलों के बाद सतर्कता
बरतते यह फैसला लिया है।