Type Here to Get Search Results !

देर रात तक होती रही नाम निर्देशन फार्मों की जांच

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
 
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद के 15 वार्डो में 119 साठ पंचायतों में 495 व पंच पद के 1038 पदो के लिए 1017 उम्मीदवारों ने अपने नाम निर्देशन फार्म जमा किए है। इनकी संवीक्षा तहसील परिसर में पीठासीन अधिकारी एसएल शाक्या के मार्ग दर्शन में सम्पन्न हुई, जो देर रात तक चली।


नाम निर्देशन फार्मो की संवीक्षा के दौरान तहसील परिसर में भीड़
नाम निर्देशन फार्मो की संवीक्षा के दौरान तहसील परिसर में भीड़
तहसील में चलती रही देर रात तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नाम निर्देशन फार्मो की संवीक्षा

जनपद के 15 वार्डो में 119 जमा नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा में सही पाए गए तथा जनपद की साठ पंचायतों में सरपंच पद के लिए जमा किए गए सभी 495 नाम निर्देशन पत्र छानबीन के बाद सही पाए गए है। वही ंपंच पद के लिए प्राप्त 1017 नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा देर रात तक जारी रही, जिससे सही स्थिती स्पष्ट नहीं हो सकी कि कितने फार्म सही पाए गए है। नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा के लिए उम्मीदवार सुबह दस बजे से ही तहसील परिसर में डेरा डाले हुए है जो कि देर रात तक जमे रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.