Type Here to Get Search Results !

वित्तीय समावेश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रेलिक रिपोर्टर, पेटलावद/झाबुआ.
 
वित्तीय साक्षरता हेतु शिविर का आयोजन प्रधानमंत्री जन-धन योजनांतर्गत वित्तीय समावेशन हेतु वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम झकनावदा में नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के द्वारा नाबार्ड के सहयोग से किया गया। 


नुक्कड नाटक की प्रस्तुति
नुक्कड नाटक की प्रस्तुति
शिविर में कला दल झाबुआ द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को बैंक में खाते खोलने तथा उससे होने वाले फायदे के बारे में बताया गया। शिविर में मुख्य अतिथी संजय आरोहन, जिला विकास अधिकारी नाबार्ड, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रंबधक आनंद श्रीवास्तव थे। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रंबधक रविन्द्र व्यास, कैलाश सकलेचा उपस्थित थे। क्षेत्रीय प्रबधंक श्रीवास्तव ने सेवानिवृत संदेशवाहक मोहनसिंह राव को भी सम्मानित किया। रविन्द्र राठोड तथा कियोस्क संचालक मितेष कुमट ने आभार व्यक्त किया। संचालन पवन श्रीवास्तव ने किया। आभार मोहम्मद खान ने माना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.