Type Here to Get Search Results !

गीत-संगीत के साथ नए वर्ष का पत्रकारों ने किया स्वागत

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
 
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पत्रकारों की ओर से टाउन हाल स्थित प्रेस क्लब के प्रांगण में आयोजित समारोह में शहर के पत्रकारों और साहित्यकारों ने अपने अपने अंदाज में नए वर्ष का स्वागत किया। किसी ने गीत सुनाए तो किसी ने गजल और कोई फिल्मी तरानों पर न सिर्फ गुनगुनाया बल्कि जमकर झूमा।
बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राममूर्ति सिंह वर्मा ने नए वर्ष में विकास की अपार संभावनाएं व्यक्त कीं साथ ही पत्रकारों से विकास कार्यों के प्रचार प्रसार में सहयोग भी मांगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ की समाज और राष्ट्र्र के विकास में महती भूमिका है। इसलिए जरूरी है कि समाज निर्माण में पत्रकार साथी अपनी भूमिका को पूरी ऊर्जा के साथ निभाएं। 


गीत-संगीत के साथ नए वर्ष का पत्रकारों ने किया स्वागत
राज्य मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा बोले, समाज निर्माण में पत्रकारों की खास भूमिका

श्रमजीवी, उपजा और प्रेस क्लब का शानदार संयुक्त आयोजन 


वतौर विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष व सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा कि सरकार नए वर्ष में निश्चित रूप से विकास के द्वार खोलकर जन सामान्य की अवधारणाओं पर खरी उतरेगी। उन्होने कहा कि प्रेस क्लब भवन के निर्माण में उनका सहयोग रहेगा।
कवि रामदीन ‘सजल’ ने जब गुनगुनाया ‘एक मुट्ठी चांदनी की चाह में, तब श्रोताओं ने उनको भरपूर दाद दी। गीतकार बृजेश मिश्र ने अपना चिरपरिचित गीत सुनायाº ‘जो कुछ है इसी जिंदगी में है, जिंदगी के पार कुछ नहीं।’ पत्रकार कुलदीप दीपक ने नव वर्ष का स्वागत कुछ इस तरह कियाº ‘जिंदगी की बगिया की हर सुबह निराली हो। गांव गली चौबारे महकी डाली-डाली हो। जलते हुए दीपक हों, नव वर्ष की राहों में, हर दिवस गुलाल मले, हर निशा दिवाली हो।’ कवि हरिओम शुक्ल ओमी और लालित्य पल्लव भारती ने भी रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को आनंदित किया। रंगकर्मी जरीफ मलिक आनंद ने गजल सुनाकर वाहवाही लूटी। पत्रकार ओंकार मनीषी ने नए वर्ष में नयी संभावनाओं को तलाशे जाने की बात कही।
पूर्व में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री अमित कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष कमल सिंह, उपजा के महामंत्री राजबहादुर सिंह, प्रेस क्लब के अध्यक्ष ओंकार मनीषी व महामंत्री सरदार शर्मा ने अतिथियों को गुलदस्ते भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम संचालन कुलदीप दीपक ने किया।
इस मौके पर जेल अधीक्षक सोहनलाल गुप्ता, पत्रकार शमिन्दर सिंह शम्मी, अशोक गुप्ता, सुरेश मिश्रा, सुनील अग्निहोत्री, विवेक सेंगर, आशीष त्रिपाठी, अनूप बाजपेई, सतीश चंद्र गुप्ता, बुद्धदेव शर्मा, दीप श्रीवास्तव, सुयश सिन्हा, आरिफ सिद्दीकी, स्वदेश शुक्ला, राजीव मिश्रा, हामिद फरीदी, अजय अवस्थी, रीतेश माथुर, सुनील माहेश्वरी, बृजेश सक्सेना, तनुज मिश्र, पियूष दुबे, रवि शर्मा, शिव कुमार, रामविलास, प्रेमशंकर गंगवार, अंकित जौहर, राजेश सक्सेना, रजत श्रीवास्तव, रोहित यादव, अभिनय गुप्ता, राजीव गुप्ता, शान मोहम्मद, जितेंद्र सिंह, मुनीष आर्या, राजीव शर्मा, जगेंद्र सिंह, आदर्श मिश्र, महमूद खां, राजेश राठौर, अमित भदौरिया आदि तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.