Type Here to Get Search Results !

61 पंचायत में सरपंच पद के लिए 456 उम्मीदवार

रेलिक रिपोर्टर, मेघनगर/झाबुआ.
 
शनिवार को नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन विकास खंड में 61 पंचायत में सरपंच पद के लिए 456 उम्मीदवार मैदान में डटे है। वही विकास खंड में 18 वार्डो के लिए 136 उम्मीदवार अपनी दावेदारी जताकर चुनाव लडने हेतु मैदान में है।


फायनल सूची देखते पार्टियों के नेता
फायनल सूची देखते पार्टियों के नेता
61 ग्राम पंचायत में पंच पद हेतु 1676 उम्मीदवार भी चुनाव लडकर पंचायतों में जाना चाहते है। जनपंद पंचायत प्रांगण में शुक्रवार को मेला जैसा नजारा दिखाई दिया। फर्म भरने के बाद फ ाइनल सूची में अपना नाम देखने व जांच के दौरान निरस्त होने वाले फर्म की सूची देखने के लिए मेला लगा था। 
मेघनगर विकास खंड में जनपद पंचायत के 18 वार्ड है वही संरपच के 61 व पंचायतों में 918 पंच हेतु पद आरक्षित है। विकास खंड में 31 जनवरी को मतदान होना है। चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों को मात्र 20 दिन का ही समय मिल पाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.