शनिवार को नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन विकास खंड में 61 पंचायत में सरपंच पद के लिए 456 उम्मीदवार मैदान में डटे है। वही विकास खंड में 18 वार्डो के लिए 136 उम्मीदवार अपनी दावेदारी जताकर चुनाव लडने हेतु मैदान में है।
फायनल सूची देखते पार्टियों के नेता |
मेघनगर विकास खंड में जनपद पंचायत के 18 वार्ड है वही संरपच के 61 व पंचायतों में 918 पंच हेतु पद आरक्षित है। विकास खंड में 31 जनवरी को मतदान होना है। चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों को मात्र 20 दिन का ही समय मिल पाया है।