रेलिक रिपोर्टर, मुंबई.
महाराष्ट्र के सतारा जिले में शुक्रवार सुबह हुए एक धमाके में करीब 3 लोग मारे गए हैं और 4 से ज्यादा घायल हो गए हैं। शुरुआती जांच में पुलिस ने इसी किसी भी तरह से आंतकी घटना मानने से साफ इंकार करते हुए कहा है कि, एक कंपनी के गोदाम में लापरवाही के चलते धमाका हो गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।
शुरुआती जांच में पुलिस ने किसी भी तरह से आतंकी वारदात से इंकार किया
सतारा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिवन देशमुख ने कहा, सतारा जिले की मान तहसील के बोथे गांव में एक कंपनी ने एक अस्थाई स्टोर बनाया हुआ था, जिससे ये पता चलता है कि ये मामला कंपनी की तरफ से लापरवाही का है। इसी कंपनी के गोदाम में धमाका हुआ, जोकि इतना भीषण था कि उसकी वजह से टिन शेड तो पूरी तरह से बर्बाद हो ही गया, साथ ही धमाके की जगह पर 5 फीट गहरा गडढा भी बन गया।
देशमुख के अनुसार यह धमाका सुबह करीब 11 बजे हुआ था, जब 8 लोग वहां पर काम कर रहे थे। इस घटना में घायल सभी लोगों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट लिलेटिन की छड़ों के कारण हुआ, जिसका इस्तेमाल पवन चक्की बनाने में किया जाता है। हालांकि, पुंलिस अभी तक यह पता नहीं कर सकी है कि, जिलेटिन की छड़ों तक आग कैसे पहुंची।
सतारा जिले के गांव में धमाके से 3 की मौत
जनवरी 09, 2015
0
Tags