रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.
स्थानीय
श्री ऋ षभदेव बावन जिनालय में जैन श्वेतांबर श्री संघ के सबसे बड़े
महातीर्थ श्री शत्रुंजय की भावपूर्वक वंदना कर श्री सिद्धाचल नव्वाणु
प्रकार की पूजन परम् पूज्य मुनिराज श्री पुंडरिकरत्न विजयजी मसा आदि ठाणा-9
के सानिध्य में संपन्न हुई।
|
पूजन विधि में शामिल समाजजन |
पूज्य मुनिराज महविधेयश्रीजी मसा ने अपने
सुमधुर कंठ से पूजन के पदों का गायन किया। वहीं पूज्य मुनिराज श्री
पुंडरिकरत्न विजयजी मसा एवं श्री किर्तीधर्म विजयजी मसा ने पूजन के काव्य
एवं मंत्रों का पाठ किया। बिंदु भंडारी एवं कमलाबेन मुथा के श्री सिद्धाचल
नव्वाणु यात्रा पूरी होने के उपलक्ष में महापूजन का आयोजन भंडारी एवं मुथा
परिवार की ओर से किया गया। पूजन के प्रारंभ में श्री शांतिस्रात्र पूजन
सुनीता पोरवाल एवं मांगूबेन सकलेचा द्वारा पढ़ाई गई। श्री संघ के रिंकू
रूनवाल ने बताया कि पूज्य साध्वीजी जिनेन्द्रप्रभा श्रीजी मसा के नेतृत्व
में महिलाओं की ‘सचित-अचित द्रव्यों पर प्रश्न-पत्र की परीक्षा का आयोजन
रखा गया। श्री संघ के सचिव भरत बाबेल ने बताया कि 3 जनवरी को रात्रि 7 बजे
पूज्य मुनिराज महाविधेय विजयजी मसा की निश्रा में सुंदर भक्ति गीतों की
आहूजी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। पूर्व में आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में
विजेताआें को भी इस कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।