रेलिक रिपोर्टर, पेटलावद/झाबुआ.
मां
नर्मदा सामाजिक समरसता कुंभ का आयोजन 10 फरवरी से होगा। जिसके लिए ग्रामीण
क्षेत्रों तक कुंभ पहुंचाने के लिए रविवार को गायत्री मंदिर परिसर में 7
खंड के प्रभारियों को कलश वितरीत किए गए।
जिसमें मुख्य रूप से सामाजिक
कार्यकर्ता मुकुट चौहान, कलश वितरण जिला प्रमुख राजेंद्रसिंह चौहान, तहसील
प्रभारी गणपत मुणिया, तहसील संयोजक सुखराम मोरी मौजूद थे। क्षेत्र के खंड
केंद्र करवड के विष्णु पारगी, तेजमल सोलंकी, करडावद से नाथुसिंह कलारा,
रणछोड आंजना, बामनिया से घनश्याम गुर्जर, सोनू अग्रवाल, अजय, बरवेट से
भेरूलाल पाटीदार, सारंगी से लक्ष्मण, मयाराम, दिलीप, पेटलावद नगर के लिए
बाबुलाल परमार, पियूष पटवा, खवासा के प्रभारियों को कलश वितरीत किए गए।
इसके साथ ही 400 पोस्टर भी वितरीत किए गए। सभी खंडों को मिलाकर कुल 100 कलश
दिए गए, जो विकासखंड के 100 गांवों तक पहुंचेगें।
प्रभारियों को किए समरसता कलश वितरण
दिसंबर 09, 2014
0
Tags