Type Here to Get Search Results !

बैंक के सामने पार्किंग नहीं होने से परेशानी

मोहम्मद शब्बीर, बेगमगंज.
 
स्टेट बैंक जो की नगर का सबसे अधिक लेनेदेन करने वाला बैंक है जिसके ग्राहकों की संख्या भी अधिक है उसके बावजूद बैंक के पास पार्किंग के लिए स्थान नहीं होने से बैंक में आने वाले ग्राहकों सहित बैंक कर्मियो के वाहन सड़क किनारे खड़े होने से यातायात बाधित होता है। पुलिस अधिकारियों की नजर में होने के बावजूद बैंक प्रबंधन को किसी तरह निर्देशित नहीं करना और यातायात पुलिस द्वारा भी दिनभर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं जाने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। 



स्टेट बैंक के सामने सड़क तक फैली अवैध पार्किंग
स्टेट बैंक के सामने सड़क तक फैली अवैध पार्किंग
हमेशा सड़क किनारे लगा रहता है वाहनों का जमावड़ा

नगर में स्थित एसबीआई की शाखा भोपाल रोड पर वन विभाग के कार्यालय से लगकर है। सामने ही दशहरा मैदान, विवेकानंद कम्प्यूटर कालेज, महर्षि कान्वेंट स्कूल, पास ही तहसील कार्यालय, उत्कृष्ट स्कूल, न्यायालय, सेंट थामस कान्वेंट स्कूल आदि शासकीय अशासकीय कार्यालय है, जहां सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा होने के कारण काफी भीड़ भाड़ यहां रहती है उसके बावजूद बैंक प्रबंधन द्वारा वाहन पार्किंग की व्यस्था नही की जाकर सड़क किनारे ही वाहनों को खड़े होेने दिया जाकर यातायात को प्रभावित किया जा रहा है। आए दिन कई छोटी मोटी दुर्घटनाएं घटित होती रहती है लोगों को निकलने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है जरा सा चूके कि किसी न किसी वाहन से टकराने का भय बना रहता है। स्कूली बच्चों को अधिक खतरा मार्ग से निकलनें मे होता है क्योकि सड़क तक फैली पार्किं ग के कारण फुटपाथ बचा ही नहीं है कि लोग वहां से आवागमन कर सकें। और तो और बैंक से लगकर वन विभाग के कार्यालय के मुख्य गेट तक लोग वाहन खड़े कर देते है जिससे वन विभाग के कार्यालय में जाने आने वालों सहित वहां के कर्मचारियों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
यातायात से प्रभावित होने वाले अमरसिंह,रिनारायण, ललित कुमार, त्रिलोक सिंह, संजीव चौरसिया, दुर्गेश साहू, रूस्तम सिंह, बीएल हजारी, जेपी शर्मा, एसके भटनागर, डीपी चौबे, वृजेश सिंह, फीरोज खान, सुरेश गौर, छोटेलाल, महेन्द्र लोधी, प्राणसिंह, राजेश श्रीवास्तव, अमजद खां, सुनील शर्मा सहित अनेको लोगों ने स्टेट बैंक के सामने अवैध पार्किंग को बंद कर यातायात सुगम करने की मांग पुलिस विभाग से की है।
इस संबंध में उपनिरीक्षक, थाना बेगमगंज एसबी तिवारी का कहना है कि ऐसी कोई शिकायत लोगों द्वारा नहीं की गई है फिर भी यदि यातायात बाधित हो रहा है तो वहां पर कार्रवाई की जाएगी और बैंक को भी पार्किंग की व्यवस्था अन्य स्थान पर करने के लिए कहा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.