रेलिक रिपोर्टर, सीधी.
इन्द्रवती
नाट्य समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय एकल नाट्य परिक्रमा बाल रंगोत्सव
के प्रथम दिवस 11 दिसम्बर को जम्मू से आये अतिथि कलाकार लकी गुप्ता अपनी
संस्था रंगलोक की प्रस्तुति मां मुझे टैगोर बना दे की प्रस्तुति दी। अब तक
इसकी 613 प्रस्तुति हो चुकी है।
जम्मू के लकी गुप्ता के संजीदा अभिनय की हुई सराहना
समय सारिणी अनुसार उनकी 614 वीं
और सीधी मे पहली प्रस्तुति स्वामी विवेकानन्द विकलांग आश्रम मे हुआ।
अतिथि आरबी सिंह निदेशक टाटा कालेज सीधी, डां. अनूप मिश्रा, शिवशंकर
मिश्रा, रामबिहारी पाण्डेय, आदित्य सिंह ,मनोज पाण्डेय, पवन सिंह उपस्थिति
रहे।
जम्मू से आए अतिथि कलाकार तीन दिन तक नटखट मित्रो के बीच जाकर एक
पात्रीय नाटक मां मुझे टैगोर बना देकी प्रस्तुति करनी है व उनके आत्मबल को
मजबूत करने के साथ रंगकर्म के बीज डालने है। लकी गुप्ता ने मूकबधिर बच्चो
के हिसाब से अपनी प्रस्तुति को ढाला व पूरी तन्मयता से पेश किया।
मां मुझे टैगोर बना दे की प्रस्तुति देख भाव विभोर हुए दर्शक
दिसंबर 12, 2014
0
Tags