रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
राज्य
स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का फायनल मैच भोपाल के खिलाड़ियों के बीच खेला
गया। इसमें भोपाल के गोविंदपुरा टीआई वीरेंद्र मिश्रा विजेता और उप विजेता
मनीष भोपाल रहे।
गोविंदपुरा टीआई वीरेन्द्र मिश्रा विजेता और मनीष रहे उपविजेता
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में
बेगमगंज बैडमिंटन क्लब के तत्वाधान में नगर के महाविद्यालय परिसर के
आडिटोरियल हाल में आयोजित की गई थी। सेमीफाइनल मैच सबसे ज्यादा रोमांटिक
खेला गया है, इस मैच में खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखने को
मिला। इस मैच में सुरजीत सिंह जाट बेगमगंज का सिलवानी के गोविन्द सिंह से
जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसमें दर्शको को काफी आनंद आया। तीन दिवस चली
प्रतियोगिता में सिलवानी, रायसेन, गैरतगंज, देहगांव, बेगमगंज,
औबेदुल्लागंज, सागर, भोपाल सहित अन्य जिलों के खिलाड़ियों ने अपने खेल का
प्रदर्शन किया।
प्रथम पुरूस्कार संस्कार कम्प्यूटर कालेज के संचालक आनंद
शर्मा द्वारा 5100 रु पए एवं शील्ड वीरेन्द्र मिश्रा को प्रदान की। द्वितीय
पुरूस्कार स्वामी विवेकानंद कम्प्यूटर कालेज संचालक रजनीश नेमा द्वारा
उपविजेता मनीष भोपाल को 3500 रुपए एवं शील्ड प्रदान की गई।
इस अवसर पर
शिवनारायण नीखरा, एसडीओपी गिरीश बोहरे, अक्षय सराफ, हरि सिंह गोलनदास,
नासिर नवाब, वीरेन्द्र पांडेय, विक्रम सिंह ठाकुर, चिन्टू ओसवाल, अभिनव
मुंशी, गौरव भार्गव, अमित जाट, अमित श्रीवास्तव, अशोक शर्मा, दीपक बडडे
सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।
राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भोपाल विजेता
दिसंबर 29, 2014
0
Tags