रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
कड़ाके
की सर्दी शुरू होते ही प्रशासन ने गरीब और असहाय लोगो की सुध लेनी शुरू कर
दी है। प्रशासन ने कम्बल वितरण और अलाव की व्यवस्था कर दी है। डीएम शुभ्रा
सक्सेना के निर्देश पर एसडीएम सदर ने विश्वनाथ नाथ मंदिर के पास बैठे
गरीबो के बीच कम्बलों का वितरण किया। सर्दी के बीच कम्बल पाकर गरीबो के
चहरे पर मुस्कान छा गई।
कड़ाके की सर्दी में कम्बल पाकर खुशी से झूम उठे गरीब
बीती शाम एसडीएम सदर जयनाथ यादव विश्वनाथ मंदिर
के बाहर बैठे गरीबो के बीच कंबल बाँटने पहुंचे। उन्होंने ठन्ड से ठिठुरते
गरीबो को कम्बल वितरित किया। बुजुर्ग महिला व पुरुष ऐसी कड़ाके की सर्दी में
कम्बल पाकर खुशी से झूम उठे। एसडीएम सदर जयनाथ यादव ने बताया कि शासन के
निर्देश पर सदर तहसील में 2050 कम्बलो का वितरण किया जा रहा है, शहर
क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाको में भी जरुरतमंदो को प्राथमिकता के साथ
कम्बलो का वितरण किया जाना है।
एसडीएम सदर ने गरीबो को वितरित किये कम्बल
दिसंबर 17, 2014
0