Type Here to Get Search Results !

ट्रकों पर लगे पाकिस्तानी झंडा जलाने पर गोली मारी

रेलिक रिपोर्टर, जींद.

दो ट्रकों पर पाकिस्तानी झंडे लगे होने की जानकारी पुलिस को देने पर मंगलवार सुबह अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व प्रधान ने ट्रक यूनियन के उपप्रधान को गोली मार दी। गोली जबड़े पर लगने के कारण ट्रक यूनियन के उप प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्सकों ने उपचार के बाद घायल को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घटना के बाद आरोपी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।

ट्रकों पर लगे पाकिस्तानी झंडा जलाने पर गोली मारी
पाकिस्तान भाड़ा ले जाने वाले ट्रकों पर लगाए जाते हैं पाकिस्तानी झंडे

पुलिस को शिकायत करने पर ट्रक मालिक ने सरेआम गोली मार दी

 
गौरतलब होगा कि सोमवार को किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर ट्रक यूनियन में दो ट्रकों पर पाकिस्तानी झंडे लगे होने की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रकों पर लगे हरे रंग के 786, चांद और तारे   छपे झंडों को उतरवा दिया था। बाद में ट्रक चालकों ने झंडे जला दिए थे। जिन ट्रकों पर यह झंडे लगे थे, वे ट्रक अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व प्रधान जयभगवान मित्तल के थे। इन दोनों ट्रकों में लुधियाना से बंगलुरु के लिए साइकिलें भरी हुई थीं। बंगलुरु जाते वक्त चालकों ने रिपेयरिंग के लिए ट्रकों को जींद की ट्रक यूनियन में खड़ा कर रखा था। उस समय ट्रक चालकों ने बताया था कि वे पाकिस्तान टमाटर लेकर जाते रहते हैं। वहां जाते समय इस तरह का झंडा लगाने से उनका आना-जाना सुरक्षित हो जाता है। गत दिनों वे पाकिस्तान गए थे, वापस आने के बाद झंडे उतारने रह गए थे।

ट्रकों पर लगे पाकिस्तानी झंडा जलाने पर गोली मारीपुलिस को सूचना देने से शुरु हुआ था विवाद
इसी विवाद को लेकर मंगलवार सुबह ट्रकों के मालिक जींद निवासी जयभगवान मित्तल ट्रक यूनियन पहुंचे। ट्रकों पर पाकिस्तानी झंडे लगे होने की सूचना पुलिस को देने पर भड़क गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जयभगवान मित्तल और राजेश सिंधू के बीच झंडे जलाने को लेकर विवाद भी हुआ। इसी दौरान ट्रकों के मालिक जयभगवन मित्तल ने अपने पास मौजूद पिस्तौल से राजेश सिंधू पर गोली दाग दी। गोली सीधे राजेश के मुंह में जा लगी। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.