Type Here to Get Search Results !

रसूले अकरम दुनिया में नूर बनकर तशरीफ लाए

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.

जश्न-ए-ईद मीलादुन्नबी के सिलसिले में बीती रात मोहल्ला ऐमन जई जलालनगर महफिल-ए-मीलाद का आयोजन किया गया। जिसमें रसूल की सुन्नतों पर अमल करने और नेक बनने की नसीहत की गई



ऐमन जई जलालनगर में महफिल-ए-मीलाद का आयोजन
ऐमन जई जलालनगर में महफिल-ए-मीलाद का आयोजन 

मीलाद का आगाज तिलावते कुरआन से हुआ। मीलाद ख्वां शकील अहमद ने हमनवाओं हाफिज मो. नाजिम, सददाम रजा, नसीर के साथ नात-ओ-मनकबत पढ़ते हुए जिक्र-ए-रसूल किया। ऊंची मस्जिद तारीन जलालनगर के इमाम मौलाना फारूक रजा ने जलसे को खिताब करते हुए कहा कि यह महफिल तमाम महफिलों से अफजल है। इसकी बरकत से अल्लाह हम सभी की मगफिरत फरमायेगा। इस जलसे का ताल्लुक नबी करीम से है। जब अकीदत व मुहब्बत के साथ सरकारे दो आलम सल्लल्लाहु अलैह वसल्लम पर दुरूद पढ़ते हैं तो नबी करीम उस दुरूद को सुनते हैं। फारूक रजा ने कहा कि रसूले अकरम दुनिया में नूर बनकर तशरीफ लाये। नबी की पैदाइश की खुशी मनाना और झण्डे लगाना ऐन सुन्नत के मुताबिक है। इसमें कोई बिदअत नहीं है। हमारे नबी की शान बड़ी अजमत वाली है। अल्लाह ने नबी को बहुत जाहो जलाल के साथ पैदा किया है। उन्होंने कहा कि हम उस नबी के मानने वाले हैं जिसको अल्लाह ने तमाम नबियों का सरदार बनाकर भेजा है। 
मीलाद का इख्तेताम सलाम-ए-मुस्तफा पढ़कर और कौम व मिल्लत की खुशहाली और सलामती की दुआ पर हुआ। हाजरीन में शीरीनी तकसीम की गई। इस मौके पर मौलाना इन्तजारूल कादरी, सागर वारसी, यूनुस अली खां, डा. ताहिर हुसैन, चमन खां, सगीर अहमद, राशिद हुसैन, शब्बन खां, बब्बन खां, वसीम खां, आरिफ खां, नवेद खां, जावेद खां, जुनैद खां, मो. इस्माईल, मोनिस खां, नईम खां, फिरोज खां, सलमान, आमिर, तारिक, फरहान, कामिल, माजिद निसार, आकिब, बब्बू, जीशान, फैजान आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.