Type Here to Get Search Results !

पेशावर में बालसंहार पर एनएसयूआई ने निकाला शांति मार्च

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघटन कांग्रेस ने पाकिस्तान में सैनिक स्कूल पर हुए आतंकी हमले में 132 मासूमों की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है। एनएसयूआई के छात्रों ने बुधवार को जीएफ कालेज गेट से शहीद स्तंभ तक शांति मार्च निकाल कर मारे गए मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इससे पूर्व कालेज गेट पर ही दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया। 


पेशावर में बालसंहार पर एनएसयूआई ने निकाला शांति मार्चशोक सभा को जिलाध्यक्ष कैफ हसन खां, जिला महासचिव प्रिंस श्रीवास्तव, रेहान अंसारी, जीएफ कालेज प्रभारी इरफान हसन ने संबोधित करते हुए पाकिस्तान में बाल संहार पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सेना ही नहीं, हम सभी को आतंकवाद से लड़ने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। शोक सभा व शांति मार्च में जैनुल आवदीन, रजा, रेहान अंसारी, जहांगीर हुसैन, अब्दुल राजिक, मुकेंद्र सिंह चैहान, आदर्श शुक्ला, विवेक मिश्रा, रूपक श्रीवास्तव, विनय वर्मा, शिव तिवारी, क्षितिज गुप्ता, वैभव गुप्ता, ब्रजदीप आनंद, अनुराग, शेखर त्रिपाठी, तारिक खां, अदनान, अकरम, उत्कर्ष गुप्ता, सर्बेश शुक्ला, नदीम खां, शिवा सिंह, शानू खान आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.