Type Here to Get Search Results !

झाबुआ के पादरी मेले में उमडा जन सैलाब

रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.
 
बुधवार रात क्रिसमस का मेला भरा, जिसमें शहरी और ग्रामीण अंचल से काफी भीड़ उमडी। मध्यरात्रि 12 बजे प्रभु यीशु का जन्म हुआ और प्रभु के जन्मोत्सव की खुशियां प्रेयर के साथ मनाई गई।


पादरी मेले में लगे झूला-चकरी
पादरी मेले में लगे झूला-चकरी
क्रिसमस पर्व पर गुनगुनाती ठंड के बावजूद नगरपालिका एवं दिलीप क्लब परिसर में लगे क्रिसमस मेले में बड़ी तादाद में आये लोगों ने मेले का मजा उठाया। इस अवसर पर लगा मेला जिसे ग्रामीण पादरी का मेला कहते है, उसमें झूले, चकरी, रेल, मौत का कुंआ सहित मनोरंजन की काफी दुकाने सजायी गई थी। इन दुकानों में खिलौने, गुब्बारे, साज-सज्जा, श्रृंगार, पकवान, मनोरंजन आदि की दुकानों पर दोपहर बाद से भीड़ बढती गई। 

पेटलावद में कार्यक्रम को संबोधित करते फादर
पेटलावद में कार्यक्रम को संबोधित करते फादर
पेटलावद में निकाली गई यीशु की झांकी
खीस्त जयंती के अवसर पर पेटलावद नगर में ईसाई समाज ने प्रभु ईशु मसीह के जन्मोत्सव की झांकी निकालकर क्रिमसस पर शांति संदेश दिया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उन्नई, मोहनकोट, जामली एवं पेटलावद के ईसाई समाजजनों द्वारा क्रिसमस की मनमोहक झांकी सजाकर क्रिसमस गीत गाते हुए झूमते नाचते हुए हाथों मे मोमबत्ती लेकर नगर के प्रमुख मार्गो से रैली निकाली। गायत्री परिवार के जीवन भट्ट ने कहा आज के इस परिदृश्य में सर्वधर्म सम्भाव की नितांत आवश्यकता है। सिर्वी समाज के जिलाध्यक्ष बाबू मुलेवा ने भी संबोधित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.