रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
विवाहिता
की मौत के बाद मायके वालो ने पति समेत सात लोगो के खिलाफ दहेज हत्या की
रिपोर्ट करवा दी। अब पति पक्ष की ओर से मोहल्ले वासियो ने एसपी कार्यालय
में प्रदर्शन के बाद एएसपी सिटी अष्टभुजा प्रसाद को पत्र देकर मायके वालो
पर झूठी दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाकर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए
मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की।
एसपी सिटी से की निष्पक्ष जांच की मांग
चौक कोतवाली के मोहल्ला
सिंजई के तमाम नागरिक आज पुलिस कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुए एएसपी
सिटी को प्रार्थनापत्र दिया। नागरिकों ने बताया कि उनके मोहल्ले में रहने
वाले अरविंद वर्मा की पत्नी रेखा वर्मा ने 11 दिसंबर को खुदकुशी कर ली थी।
जिस पर अरविंद के ससुराल वालों ने सास-ससुर, ननदों व देवरों के खिलाफ दहेज
हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी। मोहल्ले के लोगों ने कहा कि अरविंद का
परिवार काफी सज्जन है और उन पर लगा दहेज हत्या का आरोप गलत है। रेखा वर्मा
ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। अब रेखा के परिवार वाले ब्लैकमेल कर रहे
हैं कि मकान उनके नाम और दो लाख रुपया दें तो समझौता कर लेंगे।
इस अवसर
पर विमल कुमार, रामूजी, पंकज गुप्ता, कैलाश शर्मा, मीरा वर्मा, विजय
बहादुर वर्मा, मोहम्मद कासिम, विनोद कुमार, हरनाम, रेनू, मोनू वर्मा,
आशादेवी, रानी देवी, सत्यभामा, लक्ष्मी देवी, ममता वर्मा समेत अन्य लोग
मौजूद रहे।
दहेज हत्या की झूठी रिपोर्ट लिखाकर ब्लैकमेल का आरोप
दिसंबर 17, 2014
0