Type Here to Get Search Results !

संगीनों के साए में हुआ यूरिया का वितरण

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
 
किसान यूरिया के लिए परेशान है। सोमवार को वेयर हाऊस में खाद लेने के लिए करीब एक हजार किसानों की भीड़ एकत्रित थी जबकि वेयर हाऊस में 720 बोरियों व बाहर खड़े दो ट्रक में भी इतनी ही बोरियों में खाद थी। करीब दो सौ किसान गत 9 दिसम्बर की पर्चिया लिए खाद की अलग से लाइन लगाए हुए थे वहीं अन्य किसानो की लम्बी लाइन लगी हुई थी। 


खाद के लिए लगी लम्बी लम्बी लाइन
खाद के लिए लगी लम्बी लम्बी लाइन
यूरिया लेने के लिए आपस में भिडे किसान

किराए पर दर्जनों महिलाएं लगी रही लाइन में

 
एक लाइन महिलाओं की थी जिसमें अधिकतर बीड़ी मजदूर महिलाओं को बही देकर किराए से लाइन मे लगाया गया था, जिससे और अधिक अव्यवस्था हो रही थी। किसान भी मजदूरों के लाइन में लगकर खाद लेने का विरोध कर रहे थे। व्यवस्थाएं संभालने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ा। इसी बीच किसानो की धक्का मुक्की के बीच कई बार लाइन टूटी और बिफराए कुछ किसानों और महिलाओं के बीच कहा सुनी इतनी अधिक बड़ी कि एक दूसरे पर पत्थर बरसा दिए, पुलिस ने मामला संभालकर दोनों पक्षों को शांत किया। 

यूरिया लेने किराए पर लाइन में लगी मजदूर महिलाएं
यूरिया लेने किराए पर लाइन में लगी मजदूर महिलाएं
किसान राधेश्याम, अशोक कुमार, सैयद महफूज अली, सरताज खां, पंकज तिवारी, नवीन सेतिया का कहना है कि प्रत्येक किसान को दो बोरी खाद की 287 रु पए बोरी के हिसाब से प्रदान की जा रही है वही यूरिया की बोरी पांच सौ रु पए की ब्लैक में बाजार में बेंची जा रही है। उन्होने आरोप लगाया कि कुछ बिचौलिए व व्यापारी बीड़ी मजदूर महिलाओं को किराया देकर खाद खरीदने के लिए लाइन में लगाए हुए है जिससे किसानों को खाद नही मिल रहा है।
अधिकतर किसान खाद लेने के लिए लाइन में लगी मजदूर महिलाअ‍ों को देखकर झल्ला गए कि व्यापारी एवं बिचौलियों ने किसानों की बहिए एकत्रित कर महिलाओं को किराए पर देकर खाद लेने के लिए लाइन में लगा रखा है। नतीजे में किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है, किसानों ने धक्का मार कर महिलाअ‍ों की लाइन खराब कर दी। इससे झल्लाई महिलाओं ने वहां डली ईटे उठाकर किसानों पर बरसा दी, जिससे कुछ किसानों को चोटे आई। बचाव में किसानों ने भी पत्थर बरसाए। 


संगीनों के साए में हुआ यूरिया का वितरणइस संबंध में एसडीएम डीके सिंह ने बताया कि 18-18 टन यूरिया खाद ग्रामीण क्षेत्रों की सुनेहरा, सुल्तानगंज, पांडाझिर, शाहपुर सोसायटियों में भेजा गया है, वहां भी खाद का वितरण हो रहा है। कुछ लोग जबरन खाद का संकट पैदा कर अव्यवस्था कर रहे है। मात्र तीन सोसायटियों मरखेड़ा टप्पा, भुरेरू बसिया के किसानो के लिए बेगमगंज वेयर हाऊस से वितरण की व्यवस्था की है, शेष किसानो को अपने क्षेत्र की सोसायटी से खाद उठाना चाहिए, लेकिन वे यहां से भी लेना चाह रहे है। इसी कारण खाद संकट दिख रहा है खाद की कमी नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.