Type Here to Get Search Results !

विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.
 
विश्व एड्स दिवस पर जिला एड्स नियंत्रण सोसायटी झाबुआ द्वारा कलेक्टर बी.चंद्रशेखर के मार्गदर्शन में जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ. एके पटेल द्वारा राजवाडा चौक से एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सीएमएचओ डॉ. सुभाष बर्वे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
विश्व एड्स दिवस पर जिला एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा कन्या महाविद्यालय झाबुआ तथा उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में राष्टय सेवा योजना द्वारा एड्स व्याख्यान में मुख्य अतिथि डॉ. सुभाष बर्वे तथा विशेष अतिथि डॉ. पटेल द्वारा छात्र छात्राओं को एड्स की विस्तृत जानकारी दी गई। अक्षय परियोजना के प्रकाश डामोर के एचआईवी एड्स पर पुरे जिले के ब्लाक में प्रचार-प्रसार रथ के माध्यम से किया गया तथा पेक्स परियोजना मेघनगर द्वारा मेघनगर में एचआईवी एड्स पर नुक्कड नाटक किए गए। 

बाबड़ी बड़ी में भी जागरुकता रेैली
रूरल इलेक्ट्रीफि केशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड व आरोह फउंडेशन के सहयोग से संचालित बावड़ीबड़ी स्थित पढ़ो और बढ़ो केन्द्र के बच्चों द्वारा ग्रामवासियों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली। रैली में बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर एड्स से बचाव के नारे लगाते हुए गांव में भ्रमण किया। प्राथमिक विद्यालय बाबड़ी बड़ी से रैली की शुरूआत की जो मिडिल स्कूल परिसर पहुंची। रैली में पढ़ो और बढ़ो परियोजना प्रबंधक अभय त्रिपाठी, समन्वयक आशीष भट्टाचार्य, सुपरवाईजर हरीश यादव सहित कम्युनिटी शिक्षिका विनिता शुक्ला, हंसा नायक, निशा कनेश, स्मिता कलेश और पार्वती डोडियार थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.