भोपाल की बड़ी झील में आयोजित आॅप्टिमिस्ट इन्लेण्ड नेशनल सेलिंग प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार को हुई दो नौकायन दौड़ को मिलाकर अभी तक आयोजित कुल नौ रैस के बाद बालक वर्ग में जहां हैदराबाद के खिलाड़ी पी लीलासागर 20 अंको के साथ सबसे आगे हैं, वहीं मध्यप्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की खिलाड़ी कु. हर्षिता तोमर 74 अंकों के साथ बालिका वर्ग में पहले स्थान पर हैं।
आॅप्टीमिस्ट इनलेण्ड नेशनल सेलिंग प्रतियोगिता-2014 का समापन आज
मंगलवार 30 दिसम्बर को तीन नौका दौड़ आयोजित की जाएगी और शाम पांच बजे प्रतियोगिता का समापन होगा।
वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक गिरधारीलाल यादव ने बताया कि आज हवा की गति नौकादौड़ के अनुकूल न होने के कारण चार के स्थान पर दो नौका दौड़ आयोजित की गई।
हर्षिता तोमर |
इसी प्रकार प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में एनएसएस भोपाल की हर्षिता तोमर 74 अंकों के साथ पहले, हैदराबाद की अनन्या चैहान 77 अंको के साथ दूसरे तथा 86 अंको के साथ पूना की रामैय्या तीसरे स्थान पर हैं।