वन्य प्राणियों का शिकार करने के लिए गोलियां चलाते हुए चार शिकारियों को वन अमले ने रायसेन के नयापुरा के पास रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में तड़के धर दबोचा। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर चार शिकारी भाग निकले। पकड़े गए शिकारियों से एक जीप सहित एक टेलीस्कोपिक रायफल, एक 12 बोर की बंदूक, सर्च लाइट, रस्सी सहित चलाए गए और जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं।
टेलीस्कोपिक रायफल और सर्च लाइट सहित पकड़ाए जीप सवार शिकारी
दो भोपाल के और चार पास के गांव के शिकारियों में से चार हो गए फरार
शिकार की टोह में घूम रहे और गोलिया चला रहे जीप सवार शिकारियों को बुधवार तड़के रायसेन के रिजर्व फॉरेस्ट एरिया बीट नयापुरा के कंपार्टमेंट-365 में वन अमले की टीम ने पकड़ा। शिकारियों से महेंद्रा थॉर जीप क्रमांक एमपी04-सीएन-0548 के अलावा .22 बोर की टेलीस्कोपिक रायपल एवं उसका एक चला हुआ और 4 जिंदा कारतूस, एक 12 बोर की बंदूक एवं 1 चला हुआ कारतूस सहित 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकडे गए शिकारियों में शाहनवाज आलम, बुधवारा, भोपाल के अलावा पास के अल्ली गांव के शेख हासिम, शेख नसीम, शेख हसन हैं, जबकि भोपाल निवासी अबरार वल्द अजीज अहमद सहित अल्ली गांव का अलीम फरार हो गए हैं। गौरतलब होगा कि, इससे पहले भी गैरतंगज टोल नाके पर एक मारुति कार से हिरन का मांस सहित दो शिकारी पकडे गए थे। यह कार भी बुधवारा की थी।
गांव में जमीन खरीदने के बाद देखभाल की आड़ में रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में रात को शिकार किया जाता है। शिकारियों ने भी यही बहाना बनाया, हालांकि तड़के 4:00 बजे गांव से दूर प्रतिबंधित जंगल में गोलियां चलाते पकडे जाने पर बहानेबाजी नहीं चली। इसके साथ ही शिकारियों से मिले हथियारों की जानकारी पुलिस को भी दी गई है, ताकि वैधता की जांच हो सके।
---------------------
रिजर्व एरिया में ट्रेसपासिंग और फायरिगं
रिजर्व एरिया में अनाधिकृत प्रवेश और रात को गोलियां चलाते हुए पकड़ा गया है। इनको ट्रेसपासिंग सहित अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।
आॅर्म्स की जानकारी पुलिस को भी दी गई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही होगी।
रविन्द्र सक्सेना, डीएफओ, रायसेन.