रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
ग्राम
मदनी के करीब तीन दर्जन ग्रामीणा नें ग्राम पंचायत के निर्वाचन अधिकारी
के नाम का ज्ञापन सहायक निर्वाचन अधिकारी आरके यादव को सौंपकर 8 किमी दूर
मतदान केन्द्र होने से उनके ग्राम में ही मतदान केन्द्र बनाए जाने की मांग
करते हुए चेतावनी दी है कि यदि मतदान केन्द्र नहीं बनाया गया तो चुनाव का
बहिष्कार किया जाएगा।
गांव मदनी में मतदान केंद्र बनाने के लिए सौंपा गया ज्ञापन
ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम मदनी में करीब
चार सौ मतदाता है जो अपने मत का उपयोग प्रत्येक चुनाव में करते आ रहे है।
ग्राम में मतदान केन्द्र नहीं होने से उन्हें करीब आठ किमी दूर ग्राम
बाकोरी जाना पड़ता है, जिससे माताओं, बुजुर्गो को परेशानी का सामना करना
पड़ता है। ग्राम मदनी तक मार्ग बना हुआ है स्कूल भवन भी है यहां मतदान
केन्द्र बनाए जाने के लिए पूर्व में भी आवेदन दिया जा चुका है लेकिन
केन्द्र बनाए जाने के लिए किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने से
पुन: ज्ञापन के माध्यम से मांग की जाती है।
ज्ञापन सौंपने वालों
में पूर्व सरपंच राजेन्द्र सिंह फौजी, विजय सिंह, जगदीश सिंह, राजाराम,
गुलाबसिंह, अजीत सिंह, खेतसिंह, पूरनसिंह, विष्णु प्रसाद, गोदनसिंह,
भगतसिंह, कुन्जीलाल, भगवानदास, किशोरीलाल, धनीराम, मरीसिंह सहित करीब तीन
दर्जन ग्रामीण शामिल है।
पोलिंग बूथ नहीं बना तो करेंगे मतदान का बहिष्कार
दिसंबर 09, 2014
0
Tags