रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
श्री 1008 चन्द्र प्रभु पार्श्वनाथ तीर्थकर के जन्म एवं तप कल्याणक के पावन प्रसंग पर श्री आदिनाथ दिगम्बर जनै मंदिन की नवीन वेदी एवं शिखर शिलान्यास तथा श्री 1008 आदिनाथ पंच कल्याणक विधान के भव्य आयोजन पर श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर गांधी बाजार में शांति जाप एवं जिनेन्द्र अभिषेक पूजन उपरांत सुबह 9 बजे संतोष जैन के निज निवास गांधी बाजार से मंगल कलश एवं शिलान्यास की शुद्धि कलश शोभा यात्रा निकाली गई जो नगर के मुख्य मुख्य मार्गो से गुजरी जिसका स्थान स्थान पर स्वागत किया गया।
धार्मिक आस्था के इस सैलाब को कोहरा भी नहीं रोकसभा भारी संख्या में महिला पुरूष बच्चे मंगल कलश यात्रा में शामिल हुए।
मंगल कलश यात्रा में अश्व बग्गी पर बने सिंहासन पर संतोष कुमार कंडया अपने सिर पर जिनवाणी रखे हुए थे जिसकी धर्मप्रेमी बंधुओं ने पूजा अर्चना की, महिलाएं एवं कन्याएं अपने सिरों पर कलश लेकर चल रही थी। जैन ग्रुप का बैंड दल क मनभावन प्रस्तुति पर बालाएं गीत गाती एवं जयकारे लगा रही थी। गांधी बजार स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पहुुची जहां पर श्री झंडा रोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वेदी एवं शिखर की स्थापना होने के बाद उनपर मूर्ति की स्थापना के लिए श्री आदिनाथ भगवान की मूर्ति विमल कुमार नीरू केमीकल्स दिल्ली द्वारा भेंट कर विराजमान की जावेगी।
वेदी एवं शिखर शिलान्यास से पहले मंगल कलश यात्रा
दिसंबर 17, 2014
0
Tags