जिला प्रशासन के निर्देशानुसार गत रविवार को नगर के मध्य से कृषि उपज मंडी परिसर में हाट बाजार को सख्ती के साथ लगवाया था। पिछले हाट बाजार के दिन झाबुआ के पूर्व विधायक जेवियर मेडा के नेतृत्व में कुछ कपडा एवं अन्य सामग्रियों के व्यापारियों ने स्थानीय बस स्टेंड स्थित फव्वारा चौक पर धरना देकर विरोध दर्ज कराया था। अनुविभागीय अधिकारी अंबाराम पाटीदार ने व्यापारियों को कहा था कि हाट बाजार मंडी परिसर में ही लगना तय है और इस निर्णय में फिलहाल किसी प्रकार का बदलाव नही होगा और प्रशासन की सख्ती के चलते मंडी में पूरे दिन हाट लगा भी।
नई मंडी परिसर में है पार्किंग एवं पेयजल की दरकार
इस रविवार को मंडी परिसर में ही पूरा हाट व्यवस्थित तरीके से लगा। जिन लोगों ने गत सप्ताह विरोध प्रदर्शन किया उनमें से कुछ कपडा व्यापारियों ने आज मंडी परिसर में अपनी जगह के लिये मंडी सचिव सहित कई लोगों से हुज्जत बाजी भी की जबकि वे जिस जगह बैठना चाहते थे वहां पहले ही दुसरे लोगों ने दुकाने लगा ली थी। मंडी परिसर में लगा हाट व्यवस्थित दिखाई दिया। हाट बाजार में सब्जियां शहर में मिलने वाली सब्जियों से आधे भाव में बिकी और लोगों ने राहत महसूस की।
जगह को लेकर मंडी में हुई हुज्जतबाजी |