Type Here to Get Search Results !

मंडी में बिना विरोध के लगा दूसरा हाट बाजार

रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.
 
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार गत रविवार को नगर के मध्य से कृषि उपज मंडी परिसर में हाट बाजार को सख्ती के साथ लगवाया था। पिछले हाट बाजार के दिन झाबुआ के पूर्व विधायक जेवियर मेडा के नेतृत्व में कुछ कपडा एवं अन्य सामग्रियों के व्यापारियों ने स्थानीय बस स्टेंड स्थित फव्वारा चौक पर धरना देकर विरोध दर्ज कराया था। अनुविभागीय अधिकारी अंबाराम पाटीदार ने व्यापारियों को कहा था कि हाट बाजार मंडी परिसर में ही लगना तय है और इस निर्णय में फिलहाल किसी प्रकार का बदलाव नही होगा और प्रशासन की सख्ती के चलते मंडी में पूरे दिन हाट लगा भी। 



मंडी में लगी दुकाने

नई मंडी परिसर में है पार्किंग एवं पेयजल की दरकार  
 
इस रविवार को मंडी परिसर में ही पूरा हाट व्यवस्थित तरीके से लगा। जिन लोगों ने गत सप्ताह विरोध प्रदर्शन किया उनमें से कुछ कपडा व्यापारियों ने आज मंडी परिसर में अपनी जगह के लिये मंडी सचिव सहित कई लोगों से हुज्जत बाजी भी की जबकि वे जिस जगह बैठना चाहते थे वहां पहले ही दुसरे लोगों ने दुकाने लगा ली थी।  मंडी परिसर में लगा हाट व्यवस्थित दिखाई दिया। हाट बाजार में सब्जियां शहर में मिलने वाली सब्जियों से आधे भाव में बिकी और लोगों ने राहत महसूस की। 

जगह को लेकर मंडी में हुई हुज्जतबाजी
जगह को लेकर मंडी में हुई हुज्जतबाजी
मंडी उपाध्यक्ष हटिला ने बताया कि शहर में लगने वाले हाट बाजार में बडी-बडी दुकाने लगाने वाले सब्जी व्यापारियों का एक छत्र राज होने से उनके कहे अनुसार बाहर से आने वाले छोटे-छोटे सब्जी व्यापारियों को भी उनके कहे अनुसार महंगे दाम पर सब्जिया बेचना पडती थी। जबकि मंडी में हाट बाजार लगने के साथ ही सब्जी वालों ने उचित भाव ही सब्जिया बेचकर ऐसे व्यापारियों को एकाधिकार को ध्वस्त किया है। ताजी एवं अच्छी सब्जियों को खरीदने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहर से भी लोगों ने वहां जाकर सब्जी की खरीदी की। मंडी परिसर में हाट बाजार लगने के साथ ही मंडी की रौनक भी बढ गई है तथा हाट बाजार के दिन कपास की रेकार्ड खरीदी भी यहां हुई, जिससे मंडी की आय में बढोत्तरी के साथ ही किसानों को भी अपनी कृषि उपज का पूरा पूरा दाम भी मिलने लगा है। मंडी में हाट बाजार जाने के बाद नगरपालिका की ओर से इस बार भी दुपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था नही किये जाने से कई लोग वाहन लेकर ही हाट बाजार में घुमते हुए नजर आये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.