रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.
बड़ी झील में चल रही आॅप्टिमिस्ट इन्लेण्ड नेशनल सेलिंग प्रतियोगिता के पहले दिन तीन नौका दौड़ प्रतियोगिताएं हुर्इं। इनमें बालक वर्ग में तमिलनाडू टीम के नयन प्रथम, हैदराबाद के नीलासागर द्वितीय और तमिलनाडू के अंकित तीसरे स्थान पर रहे।
आॅप्टीमिस्ट इनलेण्ड नेशनल सेलिंग के पहले दिन 3 नौकायन दौड़
इसी तरह बालिका वर्ग में हैदराबाद की अनन्या चौहान प्रथम स्थान पर, सीईएससी पूना की रमैय्या सर्वानन्द ओर एनएसएस भोपाल की हर्षिता संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर तथा तमिलनाडू की नित्या बालाचन्द्रन तीसरे स्थान पर रही। गौरतलब होगा कि, प्रतियोगिता में कुल 58 टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहें हैं। इनमें नौ वर्ष की उम्र से लेकर पन्द्रह वर्ष तक उम्र के खिलाड़ी शामिल हैं जो अपनी ख्ोल प्रतिभा का जौहर दिखा रहे हैं। काफी संख्या में पाल नौकाओं के कारण बड़ी झील का नजारा आज देखते ही बन रहा था।
हवा की गति रही 5 से 7 नॉट
पूरी तरह हवा (विन्ड) पर आधारित इस प्रतियोगिता की पहली रेस दोपहर एक बजे प्रारंभ हुई। हवा की गति कम होने के कारण नौका दौड में कुछ समय रूकावट रही, किन्तु जैसे ही हवा की गति प्रतियोगिता के अनुकूल हुई खिलाड़ियों ने अपने जौहर दिखाना शुरू कर दिया। हालांकि एक रेस के बाद अगली रेस को शार्ट करना पड़ा। आज हवा की गति 5 से 7 नॉट रही।
तमिलनाडू और हैदराबाद की टीम का दबदबा
दिसंबर 27, 2014
0
Tags