Type Here to Get Search Results !

गैरतगंज में गोवध की घटना से मचे बवाल के बाद लगा कर्फ्यू

रेलिक रिपोर्टर, गैरतगंज, रायसेन.
 
गैरतगंज तहसील मेंं सोमवार को कसाई मंडी में सुबह करीब 6 बजे 4 स्थानों पर गोवंश का वध करने की सूचना बजरंगदल, विहिप और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस को दिए जाने पर पुलिस ने छामामार कार्रवाई करते हुुए भारी मात्रा में गौ मांस, चमड़ा आदि जब्त करने की कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया शेष आरोपी भागने में सफल हो गए। 


उपद्रव के दौरान आगजनी व पुलिस बल तैनात
दो पक्षो में विवाद के बाद लगाई गई आग, भारी पुलिस बल तैनात, दर्जनभर बलवाईयों के साथ ही दो आरोपी भी गिरफ्तार

पुलिस की कार्रवाई से हिन्दू संगठनों के लोग संतुष्ट नहीं हुए और उन्होने आरोपियों के घरों पर पथराव किया, जहां से पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। तब तक आसपास के कस्बों और तहसीलों से भी बजरंगदल, विहिप आदि के कार्यकर्ता गैरतगंज पहुंच गए। पुलिस कसाई मंडी में घेरा डाले हुए थी, जिसका लाभ उठाते हुए आक्रोशित लोगों ने बस स्टैंड सागर भोपाल मार्ग पर जाम कर कुछ हाथ ठेलो, अंडे की गुमठियों में तोड़ फोड़ की। देखते देखते उपद्रियो ने कुछ हाथ ठेलों व कुछ गुमठियों में आग लगा दी तब पुलिस ने मंडी का घेराव समाप्त कर उपद्रियो से निपटने आ गई पुलिस ने हुड़दंगियों को खदेड़ने का प्रयास किया और आंसू गैस के गोले दागे, लेकिन उपद्रव समाप्त नहीं हुआ।

उपद्रव के दौरान आगजनी व पुलिस बल तैनात
तभी दूसरे पक्ष के मुसलमान भी आगे आए और दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। तब पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए दोनों पक्षों को खदेड़ने का प्रयास किया लेकिन उसमें सफल नहीं हो सके। तब बेगममगंज, सिलवानी, देहगांव, रायसेन सहित अन्य स्थानों से पुलिस बल बुला लिया गया और लाठी चार्ज करते हुए दोनों पक्षों को खदेड़ दिया गया। स्थिती को काबू करने के लिए एसडीएम मरावी ने धारा 144 लगाए जाने की घोषणा कर लोगों को अपने अपने घर जाने की चेतावनी दी। लेकिन विवाद पूरे कस्बा में फैलने लगा तो कलेक्टर जेके जैन के निर्देश पर कर्फ्यू लगा कर स्थिती को संभाला गया। 

गो मांस जब्त कर लाते हुए पुलिस बल
गो मांस जब्त कर लाते हुए पुलिस बल
पुलिस ने गौ हत्या के दो आरोपियों सहित करीब 1 दर्जन से अधिक बलवाईयों को गिरप्तार कर लिया है। स्थिती तनावपूर्ण किन्तु नियंत्रण में है। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर जेके जैन, पुलिस अधीक्षक दीपक वर्मा सहित भोपाल, विदिशा, सागर, सहित जिले का पुलिस फोर्स गैरतगंज पहुंच गया, जिसे चप्पें-चप्पें पर तैनात किया गया है।
इस संबंध में कलेक्टर जेके जैन ने बताया कि गैरतगंज में गौ हत्या को लेकर तनाव के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। स्थिती पर बराबर नजर रखे हुए है। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी दीपक वर्मा ने बताया कि गो हत्या में संलिप्त दो आरोपियों सहित उपद्रव भड़काने वाले करीब एक दर्जन लोगो को पकड़ा गया है शेष को पकड़ने की कार्रवाई चल रही है। शांति व्यवस्था कायम करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.