Type Here to Get Search Results !

महिलाओं को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

रेलिक रिपोर्टर, पिटोल/ झाबुआ.
 
झाबुआ थाना क्षेत्र के ग्राम खेडी में आयोजित पुलिस जन संवाद एवं नशा मुक्ति शिविर में पहुंची पुलिस अधिक्षक कृष्णावेणी देसावातु से रुबरु होकर महिलाओं ने घुंघट में ही सही किंतु बेबाकी से की अपने मन की बात। महिलाओं ने बताया कि अभी भी पूरी तरह नही मिल रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ, यहां तक की कई फ लियों में पीने के पानी के लिये हेंडपम्प तक नहीं है। 


ग्रामीण महिलाओं से चर्चा करते एसपी
ग्रामीण महिलाओं से चर्चा करते एसपी
पुलिस ने किया जनसंवाद एवं नशा मुक्ति शिविर आयोजित

पुलिस ने जनता के मन से पुलिस का डर मिटाने के लिये साथ बेैठकर भोजन ही नहीं किया अपितु उन्हें भोजन परोसा भी। इस अवसर पर श्रीमती देसावतु ने बताया कि जिले के अंचलों में शराब ने किसी न किसी रुप में अपने पैेर पसार रखे है जो कि जिले में अपराध का प्रमुख कारण है। उन्होने उपस्थित महिला पुरुषों एवं स्कÑूली बच्चों को इस बात की शपथ दिलाई कि अब वे ना तो नशा करेंगे ओर न करने देंगे, क्योकि नशा धन का नाश है एवं स्वास्थ के लिये भी हानिकारक है। शिविर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश, पूर्व पिटोल उपसरपंच कु. निर्भयसिंह, काना गुंÑिडया, खुनसिंहभाई ने भी संबोधित किया। पुलिस अधीक्षक ने अपने मोबाईल नंबर 9479994540 को सार्वजनिक करते हुवे ग्रामीणों को कहा कि वे अपनी समस्याओं को बताने के लिये भी उनसे सीधे बात कर सकते है। इस अवसर पर क्षेत्र के सरपंच, तडवी सहित पिटोल पुलिस चौकी बल उपस्थित था। संचालन प्रकाश चौहान ने किया। आभार चौकी प्रभारी एमएल भाटी ने माना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.