Type Here to Get Search Results !

पंचायत चुनाव से पहले मतदान दलों का प्रशिक्षण

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
 
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सहायक रिटर्निंग आफीसर, पीठासीन अधिकारी क्र.1 एवं मतदान अधिकारी क्र.1 को उत्कृष्ट स्कूल में दो दिवसीय प्रथम चरण का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जाकर मतदान की बारीकीयां समझाई गई।


पंचायत चुनाव से पहले मतदान दलों का प्रशिक्षण
तीन कक्षों में दिए गए प्रशिक्षण में कक्ष क्र. 1 में मास्टर ट्रेनर एमएल सेन, रामगोपाल विश्वकर्मा, कक्ष क्र.2 में प्रदीप सोनी व ऋषिराज शर्मा, कक्ष क्र. 3 में अशोक शर्मा एवं राजेश पांडे द्वारा 139 मतदान केन्द्रों के 384 पीठासीन व मतदान अधिकारी क्र.1 को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में पंच व सरपंच का मतदान मतपत्रों से कराने को लेकर विस्तार से बताया गया कि मतदाता जैसे ही मतदान के लिए मतदान कक्ष में प्रवेश करेगा उसका नाम मतदाता क्र. जांचने के बाद ऊंगली पर स्याही व पंच सरपंच के दो मतपत्र देना है जब मतदाता उनपर सील लगाकर वापिस आकर मतपत्रों को पेटी में डाल चुके उसके बाद उसे जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के मतदान के लिए ईव्हीएम में बैलेट मशीन से कमांड देना है। यह बात ध्यान रखने योग्य है कि नगर पालिका चुनाव में पार्षद व अध्यक्ष पद के लिए ईव्हीएम एक ही बूथ में रखी गई थी। त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में ईव्हीएम अलग अलग बूथ में रखी जाएगी, लेकिन कमांड एक ही दिया जाएगा। मतदाता को पहले मतपत्र के साथ एक बूथ में सील लगाने के लिए और फिर दो बूथ में जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के लिए ईव्हीएम का बटन दबाने के लिए जाना होगा तब एक मतदाता की मतदान प्रक्रिया पूर्ण होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.