रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
एसपी
आरसी साहू के तबादले के बाद मिर्जापुर से आए एसपी राजेंद्र प्रसाद सिंह
यादव ने देर रात कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद
बुधवार को नवागत एसपी ने प्रेसवार्ता की। एसपी ने कहा कि अपराधों पर अंकुश
पहली प्राथमिकता होगी।
नवागत पुलिस कप्तान राजेंद्र प्रसाद सिंह यादव ने चार्ज ग्रहण किया
उन्होने कहा फिलहाल तो वह शाहजहांपुर की भौगोलिक
स्थिति और सटे जिलों के बारे में जानकारी कर रहे हैं। एसपी ने कहा कि जल्द
ही वह जिले की पुलिसिंग को नए आयाम देंगे, जिससे लोगों का पुलिस पर भरोसा
बढ़े और अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगे।
एसपी ने बताया कि 84 बैच के
पीपीएस आफीसर हैं और 2003 बैच के आइपीएस हैं। यहां आने से पहले वह गोंडा,
बहराइच व मिर्जापुर में एसपी रह चुके हैं। डग्गामार वाहनों से होने वाली
दुर्घटनाओं और मौतों के सवाल पर उन्होने कहा कि परिवहन विभाग को जरूरी कदम
उठाने चाहिए, पुलिस पूरी तरह से सहयोग करेगी। यह अकेले पुलिस के करने का
काम नहीं है। एसपी ने कहा कि मूल विभागों को सक्रिय होने की जरूरत है,
पुलिस हर समय सहायता के लिए तैयार रहेगी। एसपी ने कहा कि जल्द ही लोगों को
पुलिसिंग में सुधार नजर आएगा और वह कहने में नहीं करने में विश्वास रखते
हैं। प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी सिटी एपी सिंह, सीओ सिटी राजेश्वर सिंह,
सीओ सदर व एलआइयू इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे।
अपराधों पर तेजी और सख्ती से अंकुश पहली प्राथमिकता
दिसंबर 24, 2014
0