फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में सस्पेंड किए गए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एलएआर मिना के बारे में घूस मांगने की शिकायत पहले की गई थी, लेकिन कलेक्टर ने कार्रवाई नहीं की।
वकील शत्रुघ्न तिवारी |
यह खुलासा किया है शिकायतकर्ता वकील शत्रुघ्न तिवारी ने, जोकि मीडिया से मुखातिब थे। तिवारी ने बताया कि एलआर मीना के खिलाफ मप्र जनशिकायत निवारण विभाग के पत्र क्रमांक/पीजी/9348234/2010/15 30 अगस्त 2011 को रवि गुप्ता के मामले में गठित पांच सदस्यी टीम द्वारा जांच के बाद अपनी रिपोर्ट शासन व न्यायालय को सौंपी गई है। इसी के बाद यह कार्रवाई हुई है। पांच सदस्यीय जांच टीम ने अपनी कार्रवाई सौंप दी है जिसमें सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग के खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर सर्विस करने का मामला प्रकाश में आया है। तिवारी ने सांसद विधायक व प्रभारी मंत्री को भी जमकर कोसा, कि इनके संज्ञान में मामला था लेकिन सहायक आयुक्त के कारनामों पर कोई प्रतिक्रिया नही दी। जिले के पालक मंत्री आदिवासी विकास विभाग के प्रभारी मंत्री है जिन्होने मामले पर तनिक भी अमल नही किया।