Type Here to Get Search Results !

प्रदेशभर में विकास कार्यक्रमों में शाहजहांपुर दूसरे नंबर पर

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
 
सांसद श्रीमती कृष्णा राज की अध्यक्षता में जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बताया कि जनपद शाहजहॉपुर को विकास कार्यक्रमों में प्रदेश स्तर पर रैकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होने बताया कि इसके पूर्व भी जिले का प्रदेश में विकास कार्यक्रमों में दूसरी रैकिंग थी। उन्होने बताया कि पहले जिले की 47वी रैंक प्रदेश में थी। जिले के अधिकारियों द्वारा कार्यो में तेजी एवं गुणवत्तापूर्ण समय से करने के कारण ही दूसरी रैकिंग आयी है। 


जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन सभाकक्ष में संपन्न
जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन सभाकक्ष में संपन्न 

सांसद कृष्णा राज ने कहा कि मनरेगा की जो कार्ययोजना ब्लाक स्तर पर बनायी जाती है। उस कार्ययोजना के अन्तर्गत निर्माण कार्य कराये जाये। उन्होने कहा कि जिले के विकास के लिए सबको मिलजुलकर कार्य करना है। जिससे जिले का विकास हो सके। उन्होने सड़क निर्माण, पेयजल व्यवस्था, ग्रामीण आवास, निर्मल भारत अभियान, ग्रामीण आजीविका मिशन, जल प्रबन्धन एवं सामाजिक सहायता कार्यक्रमों व ग्रामीण विद्युतीकरण कार्यक्रमों योजनाओं की प्रगति एवं कार्यो की जानकारी करते हुए आवश्यक निर्देश दिये।
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बताया कि मनरेगा योजना अन्तर्गत जिले में 2014-15 हेतु 6773.97 लाख लेबर बजट के सापेक्ष माह नवम्बर 2014 तक 220487 लाख की धनराशि का व्यय करके 7.277 लाख रोजगार सृजन किया गया है। बैठक में विधायक जलालाबाद नीरज कुशवाह, विधायक तिलहर रोशन लाल वर्मा, प्रतिनिधि राज्य मन्त्री पिछड़ा वर्ग कल्याण राम मूति वर्मा के प्रतिनिधि हरिश्चन्द्र वर्मा, विधायक कटरा के प्रतिनिधि राजपाल सिंह, विधायक पुवायां के प्रतिनिधि बृज बहादुर, ब्लाक प्रमुख व अन्य सदस्य सहित अपर जिलाधिकारी पीके श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्रशेखर, सम्बन्धित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.