Type Here to Get Search Results !

बालिका वर्ग में मध्यप्रदेश की हर्षिता तोमर बनी चैम्पियन

रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.
 
राष्ट्रीय इनलेण्ड आॅप्टिमिस्ट नेशनल सेलिंग चैम्पियनशिप-2014 में मेजबान मध्यप्रदेश की सेलिंग खिलाड़ी हर्षिता तोमर ने दोहरी सफलता अर्जित की। प्रतियोगिता में अंडर-12 के बालिका वर्ग में जहां राष्ट्रीय सेलिंग स्कूल भोपाल की खिलाड़ी हर्षिता तोमर ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया वहीं वूमेन केटेगरी में स्वर्ण पदक जीतकर ओवर आॅल चैम्पियन बनी। 


बालिका वर्ग में मध्यप्रदेश की हर्षिता तोमर बनी चैम्पियन
नेशनल आॅप्टीमिस्ट इनलेण्ड नेशनल सेलिंग प्रतियोगिता-2014 का समापन

हैदराबाद के पूनम लीलासागर स्वर्ण पदक के साथ बने ओवर आॅल चैम्पियन

 
बालक वर्ग में हैदराबाद के पूनम लीलासागर ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर ओवर आॅल चैम्पियन का खिताब जीता। अंडर-12 के बालक वर्ग में याटिंग क्लब हैदराबाद के पूनम लीला सागर ने स्वर्ण पदक जीता।
मंगलवार को प्रतियोगिता का समापन हुआ। विजेता खिलाड़ियों को संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने पदक एवं ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।


बालिका वर्ग में मध्यप्रदेश की हर्षिता तोमर बनी चैम्पियन
बालिका वर्ग में मध्यप्रदेश की हर्षिता तोमर बनी चैम्पियन

इस मौके पर खेल संचालक जैन ने कहा कि प्रतियोगिता में नन्हे खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जो सराहनीय है। उन्होंने खिलाड़ियों को नसीहत देते हुए कहा कि कड़े परिश्रम से ही सफलता मिलती है और परिश्रम का कोई शार्टकट नहीं होता। वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के तकनीकी सलाहकार एवं मुख्य प्रशिक्षक गिरधारीलाल यादव ने पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता आयोजन की जानकारी देते हुए प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले खिलाड़ियों, निर्णायक मंडल के सदस्यों और खिलाड़ियों के अभिभावकों को धन्यवाद दिया।

प्रतियोगिता परिणाम एक नजर में

अंडर-10
बालक वर्ग- नीलानंद (टीएनएसए) - स्वर्ण पदक
बालिका वर्ग- रीहा भसीन (सेलिंग स्कूल, मुम्बई) - स्वर्ण पदक
अंडर-12
बालक वर्ग- पूनम लीलासागर (याटिंग क्लब हैदराबाद) - स्वर्ण/ट्राफी
बालिका वर्ग- हर्षिता तोमर (एनएसएस भोपाल) - स्वर्ण
बालिका ओवर आॅल
हर्षिता तोमर (एनएसएस भोपाल) - प्रथम स्वर्ण
रमैय्या सर्वानन (पुणे) -द्वितीय रजत
अनन्या चौहान (सिकंदराबाद)- तृतीय कांस्य

बालक ओवर आॅल
पूनम लीला सागर (हैदराबाद) -प्रथम स्वर्ण/ट्राफी
चित्रेश टी. (तमिलनाडू) -द्वितीय रजत/ट्राफी
नवीन कुमानन (तमिलनाडु) -तृतीय कांस्य

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.