रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.
जिला
कांग्रेस कमेटी की एक विशेष बैठक आज जिला कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में
संपन्न हुई। बैठक में आगामी पंचायती चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बैठक में
जनवरी एवं फ रवरी माह में आयोजित जिला पंचायत, जनपद पंचायत चुनाव में
कांग्रेस समर्थित अधिक से अधिक उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने हेतु
आवश्यक रणनीति एवं तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई।
झाबुआ जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में कांतिलाल भूरिया ने किया भाजपा सरकार पर हमला
बैठक में पूर्व
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं
जिला पंचायत चुनाव पर्यवेक्षक मुजीब कुरेशी ने मार्गदर्शन दिया। बैठक कों
संबोधित करते हुए कांतिलाल भूरिया ने सभी को आगाह किया कि भाजपा की बातों
में नही आए। भाजपा सरकार ने पंचायतों के अधिकार भी छीन लिये है न तो सरपंच
की सुनी जाती है और नही तडवी की सुनी जाती है। नरेन्द्र मोदी ने चुनाव के
पूर्व युवाओं एवं बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का वादा किया था बाद में वादा
भूल कर उन्होने नौकरी देने पर ही प्रतिबंध लगा दिया है।
स्वागत भाषण जिला
कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने दिया। बैठक के बाद कुरेशी ने ब्लॉकवार
पदाधिकारियों से चुनाव के संबंध में पृथक से बैठक करके उनके विचार जाने व
मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर हनुंमतसिंह डाबडी, चन्द्रवीरसिंह राठौर, पूर्व
विधायक जेवियर मेडा, वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा, कैलाश डामोर, हर्ष
भट्ट, आचार्य नामदेव आदि उपस्थित थे। संचालन राजेश भट ने किया। आभार
जितेन्द्र अग्निहोत्री ने माना।
भाजपा सरकार ने छीने पंचायतो के अधिकार
दिसंबर 24, 2014
0
Tags