रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
विश्वविद्यालय
द्वारा व्यक्तिगत परीक्षा फार्म भरने की तिथि लगातार बढ़ाए जाने और कोई
तिथि नियत नहीं करने के कारण छात्रों की परेशानियों से नाराज अखिल भारतीय
विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को नारेबाजी करते हुए रूहेलखंड यूनिवर्सिटी के
कुलपति का पुतला फूंक दिया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के
कार्यकर्ता आज दोपहर नगर सह मंत्री सूर्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में शहर
के सुदामा चैराहे पर एकत्र हुए। जहां छात्रों ने रूहेलखंड यूनिवर्सिटी के
कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला फूंक दिया।
इस अवसर पर
जिला संयोजक सौरभ सोमवंशी ने कहा कि विश्वविद्यालय की प्राईवेट परीक्षा के
फार्म भरवाने की तैयारी पूरी नहीं होना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ व
शोषण है। उन्होने कहा कि प्राईवेट फार्मों की तिथि लगातार बढ़ाई जा रही है।
नतीजन फार्म के लिए आने वाले छात्रों को कालेज से वापस होना पड़ रहा है और
उन्हें कोई सटीक जानकारी भी नहीं दी जा रही है। उन्होने कहा कि कुलपति की
स्थिति हास्यास्पद हो रही है। जिला महाविद्यालय प्रभारी रामजी अवस्थी ने
कहा कि विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण छात्र गुमराह होकर परेशान हो रहे
हैं। उन्होने कहा कि कुलपति को तत्काल फार्म भरने की तिथि नियत करनी
चाहिए। उन्होने कहा कि अन्यथा की स्थिति में अभाविप उग्र आंदोलन के लिए
बाध्य होगी। पुतला फूंकने के दौरान सत्यम सिंह चैहान, अमरजीत सिंह, अंशुल
सिंह, रामविभोर मिश्रा, आदर्श मिश्रा, संजीव पाल, शोभित शर्मा, शिखर
पांडेय, पारितोष दीक्षित, शहनबाज खां, अभय राज, शिवेंद्र सिंह, सौरभ सिंह,
रवि सिंह, हितेश कुमार, अभय सिंह, शिवम पंडित, विकास राठौर, धीरज अवस्थी
आदि लोग मौजूद रहे।
अभाविप ने फूंका रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति का पुतला
दिसंबर 23, 2014
0