Type Here to Get Search Results !

बड़ी झील पर नेशनल सेलिंग चैंपियनशिप का आगाज

रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.
 
मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव एन्टोनी डिसा ने बड़ी झील स्थित जलक्रीड़ा केन्द्र पर आॅप्टिमिस्ट इन्लेण्ड नेशनल सेलिंग प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ किया। डिसा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनसे सीधे बात भी की, इसके साथ ही तालाब में सेलिंग भी की। चैंपियनशिप के तहत सुबह 10:30 बजे से रोजाना तीन नौका दौड़ होंगी। 


बड़ी झील पर नेशनल सेलिंग चैंपियनशिप का आगाजसीएस ने किया आॅप्टीमिस्ट इनलेण्ड नेशनल सेलिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ 

26 से 30 दिसंबर तक रोजाना सुबह 10:30 बजे से होंगी तीन नौका दौड़
 


प्रतियोगिता के शुभारंभ की विधिवत घोषणा करते हुए मुख्य सचिव एन्टोनी डिसा ने कहा कि यहां आकर मुझे सेलिंग खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन को नजदीकी से देखने और जानने का अवसर मिला। सेलिंग, क्याकिंग-कैनोइंग और रोइंग खेलों की जानकारी के साथ ही नन्हे खिलाड़ियों से मिलकर बहुत खुशी हुई। उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी कर रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया। 
इस अवसर पर प्रमुख सचिव खेल डॉं. एम. मोहन राव, भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय निदेशक राजेन्द्र सिंह, संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन सहित अन्य अधिकारी एवं विभिन्न प्रदेशों से आए खिलाड़ी और प्रशिक्षक मौजूद थे। 

बड़ी झील पर नेशनल सेलिंग चैंपियनशिप का आगाजस्वागत भाषण में संचालक खेल उपेन्द्र जैन ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि मप्र क्याकिंग-केनोइंग में विगत तीन वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर चैम्पियन रहा है। अकादमी की सेलिंग खिलाड़ी कु. हर्षिता तोमर ने राष्ट्रीय कोस्टल आॅप्टिमिस्ट सेलिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल किया। ट्वन्टी नाइनर नेशनल सेलिंग चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ियों ने दो रजत तथा दो कांस्य पदक प्राप्त किए। 17वें एशियन गेम्स में अकादमी के क्याकिंग-केनोइंग खिलाड़ी कु. चम्पा मोर्य, गणेश्वरी धुर्वे, नमिता चंदेल एवं प्रिंस परमार की सराहनीय भागीदारी रही हैं। 

मोटर बोट से झील का भ्रमण
मुख्य सचिव डिसा ने अधिकारियों के साथ मोटर बोट से बड़ी झील का भ्रमण कर सेलिंग, क्याकिंग-केनोइंग और रोइंग खिलाड़ियों का नजदीकी से प्रदर्शन देखा और इसे सराहा। सलालम खेल में खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा से मुख्य सचिव खासे प्रभावित हुए। संचालक खेल ने मुख्य सचिव को सेलिंग, क्याकिंग-केनोइंग, और रोइंग खेल के अंतर्गत सी-टू, के-टू, और सी-फोर, लैजर आदि इवेन्ट के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.