रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
तहसील
दिवसों में प्राप्त शिकायतों पर तत्काल निस्तारण की कार्यवाही हो।
जिलाधिकारी ने कई अधिकारियों को मौके पर भेजकर प्राप्त शिकायतों का
निस्तारण कराया। तहसील तिलहर में जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना की अध्यक्षता
में तहसील दिवस का आयोजन हुआ।
तहसील दिवस में आयी 135 शिकायतें, 5 का मौके पर निस्तारण
जिसमें नेशनल हाइवे पर कूड़ा पड़े होने की
प्राप्त शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एवं
थानाध्यक्ष तिलहर को मौके पर भेजकर कूड़ा हटवाने के निर्देश दिये। उसी तरह
तिलहर के राशन विके्रता द्वारा राशन कार्ड धारक को राशन न देने की शिकायत
पर जिलापूर्ति निरीक्षक को मौके पर भेजकर रिपोर्ट आज ही देने के निर्देश
दिये। अवैद्य कब्जा किये हुए व्यक्ति द्वारा न हटाने पर जिलाधिकारी ने
कानून गो, लेखपाल को निर्देश दिये कि ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध तत्काल
एफआईआर दर्ज कराएं। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि यदि
किसी दबंग के विरूद्ध एफआईआर दर्ज हैं तो उसे तत्काल गिरफतार करें अन्यथा
वह सम्बन्घित व्यक्ति को परेशान करेगा। तहसील दिवस में कुल 135 शिकायतें
आयी जिनमें 05 का मौके पर निस्तारण किया गया।
शिकायतों पर तत्काल निस्तारण की कार्यवाही हो
दिसंबर 16, 2014
0