रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
राज्य
स्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिता का शुक्रवार को आगाज हो गया। इस मौके पर
समाजसेवी शिवनारायण नीखरा ने कहा कि युवा खिलाड़ियों में आगे बढने के लिए जो
जोश देखने को मिल रहा है, उससे ऐसा लगता है कि नगर की खेल प्रतिभाए टेबिल
टेनिस की तरह राष्ट स्तर पर अपनी प्रतिभा बिखेरेंगी। इस मंच से खिलाड़ियों
के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अवसर मिला है।
बेगमगंज बेडमिंटन
क्लब के तत्वाधान में शासकीय महाविद्यालय के आडोटोरियम में तीन दिवसीय
राज्य स्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिता का इससे पहले समारोह की अध्यक्षता कर
रहे एसडीओपी गिरीश बोहरे ने फीता काटकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ
किया एवं मैदान पर अपने जौहर भी दिखाए। विशिष्ट अतिथी के रूप में जिला सागर
खेल परिषद के अध्यक्ष देवस्कर वरिष्ठ खिलाड़ी हरी सिंह ठाकुर, दीपक जैन
बड्डे, जितेन्द्र सिंह तोमर, उमांशकर पांडेय, रामगोपाल नेमा, रजनीश नेमा,
आनंद शर्मा, अशोक शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दीपक कटारे ने
किया।
प्रतियोगिता मेेंं जिले की सिलवानी, रायसेन, गैरतगंज,
देहगांव, बेगमगंज, औबेदुल्लागंज, गैरतगंज, सागर, भोपाल सहित अन्य जिलो की
टीमें ने अपनी एंट्री कराई है।ं प्रतियोगिता का प्रथम पुरूस्कार 5100 रूपये
नगद एवं शील्ड संस्कार कम्प्यूटर एवं द्वितीय पुरूस्कार 3500 रूपये नगद
एवं शील्ड स्वामी विवेकानंद कम्प्यूटर के द्वारा प्रदान की जाएगी।
प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ी सुरजीत जाट, अशोक शर्मा, प्रकश राजपूत,
दिलीप जैन, अमित जाट, विक्रम सिंह ठाकुर, गौरव भार्गव, अमित श्रीवास्तव,
अमित जैन, गोविंद ठाकुर आदि के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
राज्य स्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
दिसंबर 26, 2014
0
Tags