Type Here to Get Search Results !

लिए गए निर्णयों पर समय पर हो कार्यवाही

रेलिक रिपोर्टर, सीधी.
 
जिला पंचायत सभागार में सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सरोज द्विवेदी ने कहा कि बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार कार्यवाही हो। जिला पंचायत के पूर्व भवन के किराया निर्धारण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जावे। विद्युत व्यवस्था तथा प्रधानमंत्री सड़क के कार्यो में सुधार लाने की कार्यवाही करे। पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए नवीन हैन्डपम्पों का खनन तथा हैन्ड पम्पों का समय पर सुधार कराये जावे। 


लिए गए निर्णयों पर समय पर हो कार्यवाही

जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक 

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज द्विवेदी ने दिए देरी पर चेताया


सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में त्रयमासान्त सितम्बर 2014 की स्थिति में जिला पंचायत के आय व्यय का अनुमोदन किया गया। बीआरजीएफ योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्य हेतु निर्माण एजेन्सी का निर्धारण किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष केमला प्रजापति ने किसानों का समय पर खाद की उपलब्धता की जाये। खाद भण्डारण गोदामों में कर्जदारो की सूची भेजी जाये ताकि नगद खाद खरीदी पर किसान को नोडूज न बनवाना पड़े। पात्रों का मेडिकल परीक्षण उपरांन्त प्रमाण पत्र जारी किया जाये। श्रीमती श्यामकली सिंह ने कहा कि बस्तुआ विद्यालय में छात्रवृत्ति तथा गणवेश की राशि का वितरण नही हो सका है। धर्मराज सिंह, मनोज कोल तथा श्रीमती कलावती बैगा द्वारा सदन को महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। जनपद अध्यक्ष सीधी विजय सिह नें खाद्यान्न वितरण गड़बड़ी की जॉच कराई जाकर समिति प्रबंधक को स्थानांतरित किया जाना व मोहनिया के पूर्व सचिव की जांच कर कार्यवाही किया जाना प्रतिवेदित किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मोहित बुन्दस द्वारा सदन को आवश्यक जानकारी दी गई। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र शर्मा द्वारा कार्यवाही का वाचन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.