Type Here to Get Search Results !

दस घंटे तक व्यर्थ बहा पानी, प्रशासन का ध्यान नही

रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.
 
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग लगता है कानों में तेल डालकर सो रहा है। नगर के वार्ड क्र. पांच (लक्ष्मीबाई मार्ग राजवाडा चोैक से थांदला गेट) तक रविवार को दस घंटे तक नलों से पानी बहता रहा और इस मार्ग की सडक तालाब की शक्ल में तब्दील हो गई। 


दस घंटे तक व्यर्थ बहा पानी, प्रशासन का ध्यान नही
विभागीय कर्मचारी बताते है कि इस मार्ग में जल आपूर्ति पाईप लाईन का वाल्व पिछले काफी समय से खराब है जिसके कारण आये दिन इस मार्ग के नलों से हजारों गेलन पानी व्यर्थ बह जाता है। इस संबंध में जब नागरिक शिकायत करते है तो विभाग के जिम्मेदार सुना अनसुना कर देते है। कई नागरिक स्वेच्छा से नलों पर टोटिया भी लगा देते है और जहा नही लगी है वहा मार्ग से गुजरने वाले लोग संबंधित मकान मालिक को समझाते है कि वे जल की हर एक बूंद बचाये। लेकिन अब यह कौन समझाये की पीएचई के कर्मचारी साधारण सा वाल्व बदलने में इतनी कोताही बरत रहे है कि भारी मात्रा में पानी की बर्बादी प्रतिदिन हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.