रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.
राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित ओलम्पिक पदक विजेता शटलर साइना नेहवाल की मौजूदगी में प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मंगलवार को टीटी नगर स्टेडियम के इन्डोर हॉल में नवनिर्मित आडियो वीजुअल ट्रेनिंग हॉल का रिमोट दबाकर लोकार्पण किया।
ओलंपियन शटलर साइना नेहवाल ने भी की सुविधाओं की सराहना
इस अवसर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए रियो ओलम्पिक 2016 के प्रमोशनल वीडियो फिल्म दिखाई गई। आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित इस आडियो वीजुअल ट्रेनिंग हॉल के जरिए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण में अत्यधिक सुविधा होगी और खिलाड़ी यहां लाइव मैच देख सकेंगे तथा वीडियो विश्लेषण के माध्यम से स्वयं की तकनीक और खेल कमियों में सुधार कर सकेंगे। दूसरे खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन का वीडियो देखकर अपनी योजना बनाने में सक्षम हो सकेंगे।
खिलाड़ियों को मिलेंगी उच्च स्तरीय सुविधाएं
खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इस मौके पर कहा कि खिलाड़ियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च स्तरीय सुविधाएं दिलाने के प्रयास जारी है। उन्होंने खिलाड़ियों को दिखाई गई रियो ओलम्पिक 2016 के प्रमोशनल वीडियो फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि यह फिल्म खिलाड़ियों को समर्पित है जो कि ओलम्पिक में पदक हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगी।
साइना ने मध्यप्रदेश सरकार को सराहा
ओलम्पिक पदक विजेता शटलर साइना नेहवाल ने खेल विभाग द्वारा खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही खेल सुविधाओं और आधुनिक प्रशिक्षण पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सराहनीय कार्य किये जा रहे है, जिनका खिलाड़ियों को लाभ मिल रहा है।
साइना-यशोधरा ने किया आडियो वीजुअल ट्रेनिंग का लोकार्पण
दिसंबर 23, 2014
0
Tags