Type Here to Get Search Results !

गोवध के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन

रेलिक रिपोर्टर, बेमगंज.
 
सनातन धर्म अनुयाईयो विहिप, बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने पंचमुंखी हनुमान मंदिर ब्लाक परिसर में संकल्प सभा आयोजित कर, कार्यकारी अध्यक्ष सीताराम सोनी, कृषि मंडी उपाध्यक्ष पं.नेतीशरण भार्गव, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश ताम्रकार, बजरंग दल जिला संयोजक युवराज अग्रवाल, भगवान सिंह ठाकुर, राकेश भार्गव आदि ने गौवंश की रक्षा लेने के संकल्प को दोहराने के साथ ही संबोधित किया। सोमवार को गैरतगंज में हुई गौवंश का मांस मिलने को लेकर हुई घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए घटना में लिप्त आरोपियों व उनसे जुड़े लोगों के कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर से जयघोष करते हुए तहसील परिसर तक जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम डीके सिंह को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। 



गोवध के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते विहिप,बजरंग दल कार्यकर्ता
ज्ञापन सौंपने से पूर्व ज्ञापन का वाचन पं.नेतीशरण भार्गव ने किया। ज्ञापन सौंपने से पूर्व जुलूस में व ज्ञापन सौंपने के पश्चात हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने देश का बल बजरंगदल, बूचड़खाने बंद करो, गऊवंश के हत्यारों को सख्त सजा दो, देश के इन गद्दारों को जूते मारो सालो को, जय जय श्रीराम जैसे गगनभेदी नारे लगाए।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख लोगों में कमल नामदेव, बद्री प्रजापति, शोभाराम नगरिया, राजाबाबू सेन, ओमकार यादव, धर्मेन्द्र सिंह, वृन्दावन, दुर्गेश साहू, अनूपसिंह, वैजनाथ सिंह, माखनसिंह, योगीराज, भीकमसिंह, कमलसिंह, आकाश तिवारी, परषोत्तमसिंह, महेश साहू,आकाश विश्वकर्मा,अमरसिंह, अरविंद लोधी, गनेश प्रसाद, सोनू बंशल, कल्याणसिंह, भारत सिंह, शिवनारायण, शिब्बू सेन, भाईसाहब राजपूत, लखनलाल लोधी, रामकेष सिंह, रामदीन लोधी, संतोष कुमार, राकेश कुमार, वीरसिंह ठाकुर, घनश्याम, गर्न्धवसिंह, प्रकाश सिंह, धीरज सिंह, इन्द्राज सिंह, राजेन्द्र लोधी, मेहताबसिंह, श्यामलाल कुश्वाहा, विजय लोधी, सुम्मीलाल, पप्पू लोधी, छोटेलाल सहित आसपास के ग्रामों के कार्यकर्ता आदि प्रमुख है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.