Type Here to Get Search Results !

शहीदों की कुर्बानियों से ही मिली आजादी

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
 
जिले में स्वतन्त्रता संग्राम आन्दोलन के काकोरी काण्ड के महानायक शहीद प. राम प्रसाद विस्मिल, ठा. रोशन सिंह तथा अशफाक उल्ला खॉ को अंगेजों द्वारा आज के दिन दी गई फांसी को जिले में शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। 


शहीदों की कुर्बानियों से ही मिली आजादीशहीद दिवस पर शहीदों की प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण व चादरपोशी

जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने नगर पालिका स्थित शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण व शहीद पार्क एवं खिरनी बाग स्थित प. राम प्रसाद विस्मिल की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। जिलाधिकारी ने अशफाक उल्ला खॉ की मजार पर जाकर चादर पोशी की। चादरपोशी में चेयरमैन तनवीर खां, उद्योगपति रामचंद्र सिंघल, जरीफ मलिक आनन्द, पत्रकार मोहम्मद इरफान, आेंकार मनीषी, सरदार शर्मा, राजबहादुर सिंह, हामिद फरीदी, मनोहर लाल, राजेश राठौर, एनुल हक, राशिद जुगनू, डा. ओरी लाल मौजूद थे। 

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि बलिदान दिवस ही नही बल्कि हमें अमर बलिदानियों को हर रोज याद करना चाहिए। सांझी विरासत सांझाी शहादत इस जिले की परम्परा रही है। उन्होने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। डीएम शुभ्रा सक्सेना ने ठाकुर रोशन सिंह के प्रपौत्र प्रियांशु प्रताप सिंह को, चेयरमैन तनवीर खां ने अशफाक उल्ला खां के प्रपौत्र शादाब उल्ला खां को अंगवस्Þत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर चेयरमैन तनवीर खां व उद्योगपति रामचन्द्र सिंघल का नागरिक अभिनन्दन किया गया। संचालन डा. सुरेश मिश्रा तथा अध्यक्षता आरिफ सिद्दीकी ने की। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर जयनाथ यादव, डा. ओरी लाल, मो. नदीम, मो. फरहान सिद्दीकी, इरशाद, मो. अदनान सिद्दीकी, मोती लाल राठौर, महेन्द्र गुप्ता, नाजिर अली मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.