रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
वाणिज्य
विभाग द्वारा जीएफ कालेज के मल्टीपर्पज हाल में दो दिवसीय निरोगी काया
चिकित्सीय परामर्श विषय पर आयोजित व्याख्यान में मुख्य अतिथि डा. आंचल कौशल
ने कहा कि महिलाएं सदा दूसरों पर ध्यान रखती हैं, लेकिन इसके साथ हमें
अपनी सेहत का भी ख्याल रखना चाहिए।
उन्होने कहा कि महिला चिकित्सक से
परामर्श करनी चाहिए। महिलाओं का वजन पुरूषों की तुलना में जल्दी बढ़ता है।
इसके लिए उनका मासिक चक्र बड़ा कारण है। विशिष्ट अतिथि डेंटल चिकित्सक डा.
टीना अग्रवाल ने कहा कि हमे चेहरे की सुंदरता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
इसके लिए हमको दांतों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। दांतों का संबंध
शरीर के समस्त अंगों से है। दांतों को स्वस्थ रखने के लिए हमको दिन में दो
बार ब्रश करना चाहिए और खाने के पांच मिनट बाद माउथ वाश करना चाहिए।
वाणिज्य विभाग के डा. पुनीत मनीषी के संचालन में चले कार्यक्रम की
अध्यक्षता जूलोजी विभाग की प्रवक्ता डा. अरीब अंजुम रहमान ने की। व्याख्यान
को सफल बनाने में कालेज के प्राचार्य डा. अकील अहमद, डा. स्वप्निल यादव,
डा. फैयाज अहमद, डा. जमील अहमद, डा. अनवर मसूद व सचिन खन्ना का सहयोग रहा।
जीएफ कालेज में निरोगी काया व्याख्यान का समापन
दिसंबर 29, 2014
0