Type Here to Get Search Results !

पंचायत चुनाव के सेक्टर प्रभारियों को किया प्रशिक्षित

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
 
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दस सेक्टर बनाए गए है, इनमें आप सभी प्रभारियों को पंच सरपंचों के नाम निर्देशन फार्म 22 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक जमा करना है नाम निर्देशन फार्म लेते समय यह ध्यान रखना है कि पंच उसी गांव का निवासी हो अथवा सरपंच उसी पंचायत का निवासी होना चाहिए पंच से तीन प्रतियों में घोषण पत्र व सरपंच में दो प्रतियों में शपथ पत्र लेना है। 


प्रशिक्षण देते मास्टर ट्रेनर एमएल सेन
प्रशिक्षण देते मास्टर ट्रेनर एमएल सेन
उक्त बात जनपद के सभाकक्ष में जनपद पंचायत की साठ पंचायतों के लिए बनाए गए दस सेक्टर प्रभारियों सहित अन्य कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर एमएल सेन ने प्रशिक्षित करते हए नाम निर्देशन फार्म की बारीकियों को विस्तार से समझाया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के रिटर्निंग आफीसर व तहसीलदार एसएल शाक्या ने बताया कि साठ पंचायतों के लिए दस सेक्टरो में विभाजित किया गया है जिसमें जनपद पंचायत एवं लोकसेवा केन्द्र बेगमगंज में, ग्राम सुमेर, तुलसीपार, सुल्तानगंंज में दो पंचायत भवन व तहसील कार्यालय, ग्राम सुनवाहा पड़रिया राजाधार, मरखेड़ा टप्पा एवं वीरपुर में एक एक केन्द्र बनाए गए है। इसके लिए सेक्टर प्रभारी जीआर छलोत्रे सेमरी एसडीओ, केएस शर्मा, आरके श्रीवास्तव, डीके स्थापक, जनपद से एआर धोके, मनोज वर्मा, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, योगेन्द्र पचोरिया, पीएचई से एसडीओ पीआर ताटस्कर, एके गुप्ता व रायसेन से राकेश शर्मा, संजय श्रीवास्तव बनाए गए है। जनपद सदस्य अपने नाम निर्देशन फार्म तहसील कार्यालय में जमा करगें।
22 से 29 दिसम्बर तक नाम निर्देशन फार्म जमा किए जा सकेगें, 30 दिसम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी, 1 जनवरी 15 तक नाम वापसी व उसी दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा, 31 जनवरी 15 को निर्वाचन प्रक्रिया सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक तथा उसके बाद तुंरत ही पंच सरपंचों की मतगणना शुरू हो जाएगी। जनपद व जिल पंचायत सदस्यों की मतगणना 4 फरवरी 15 को उत्कृष्ट स्कूल बेगमगंज के माधव स्मृति भवन में की जाएगी। प्रशिक्षण में एसडीएम डीके सिंह, जनपद सीईओआरएन गुप्ता, सीएमओ भैयालाल सिंह, नायब तहसीलदार आरके यादव, अशोक शर्मा इत्यादि व प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.