त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दस सेक्टर बनाए गए है, इनमें आप सभी प्रभारियों को पंच सरपंचों के नाम निर्देशन फार्म 22 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक जमा करना है नाम निर्देशन फार्म लेते समय यह ध्यान रखना है कि पंच उसी गांव का निवासी हो अथवा सरपंच उसी पंचायत का निवासी होना चाहिए पंच से तीन प्रतियों में घोषण पत्र व सरपंच में दो प्रतियों में शपथ पत्र लेना है।
प्रशिक्षण देते मास्टर ट्रेनर एमएल सेन |
22 से 29 दिसम्बर तक नाम निर्देशन फार्म जमा किए जा सकेगें, 30 दिसम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी, 1 जनवरी 15 तक नाम वापसी व उसी दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा, 31 जनवरी 15 को निर्वाचन प्रक्रिया सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक तथा उसके बाद तुंरत ही पंच सरपंचों की मतगणना शुरू हो जाएगी। जनपद व जिल पंचायत सदस्यों की मतगणना 4 फरवरी 15 को उत्कृष्ट स्कूल बेगमगंज के माधव स्मृति भवन में की जाएगी। प्रशिक्षण में एसडीएम डीके सिंह, जनपद सीईओआरएन गुप्ता, सीएमओ भैयालाल सिंह, नायब तहसीलदार आरके यादव, अशोक शर्मा इत्यादि व प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।