रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
शासकीय
महाविद्यालय द्वारा ग्राम ध्वाज में सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का आयोजन
डा.नीलिमा दुबे के मार्ग दर्शन में किया गया। कैम्प 24 दिसम्बर से 30
दिसम्बर तक आयोजित किया गया है। इसमें विद्यार्थियों द्वारा ग्राम में साफ
सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है, वहीं दीवारों पर
स्लोगन लिखकर एवं प्रोजेक्ट वर्क एवं अन्य रचनात्मक कार्यो के माध्यम से
लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।
निरीक्षण करने के
लिए जिला संगठक डा. सीता सोनी ग्राम ध्वाज पहुंची और विद्यार्थियों द्वारा
किए जा रहे रचनात्मक कार्यो का निरीक्षण कर विद्यार्थियों के उत्साह की
प्रंशसा की।
शिविर में प्राचार्य डा. राजेन्द्र चौहान, मुख्य लिपिक
एचपी शाक्या स्टोर प्रभारी आरके जैन ने विद्यार्थियों को एनएसएस कैम्प के
उद्देश्य व कार्यो के बारे में विस्तार से समझाया और रचनात्मक कार्यो में
उनका मार्गदर्शन किया। कैम्प में शामिल छात्रो में रोहित पांडेय, नीरज
ठाकुर, अभिलाष इनवाती, शुभम व्यास, निधी राजपूत, विशाखा यादव, आंनद
प्रजापति, एस कुमार आठया, प्रियंका साहू, अरविंद दुबे, आकाश दुबे, आनंद
दुबे, विवेक तिवारी, जगदीश कुशवाहा, सदन तिवारी आदि शामिल है।
एनएसएस कैम्प में छात्रों ने किए रचनात्मक कार्य
दिसंबर 27, 2014
0