रेलिक रिपोर्टर, सीधी.
प्रशासन
के बहु उदेशीय योजनाओं को सुन्दर से सुन्दर ढंग से लोगों का मनोरंजन करते
हुये लोक शिक्षण का वाखूबी प्रचार अभियान का बागडोर सामाजिक न्याय विभाग
सीधी के वरिष्ठ कलाकार व टीम प्रभारी सुरेन्द्र कुमार शुक्ला व मधुर गायिका
व समाज सेवी आशा शुक्ला के नेतृत्व में जनमानस में धूम मचाई है।
मतदाता जागरूकता व लोक अदालत अभियान
इस समय
सीधी जिले में आंगनवाड़ी अभियान चल रहा है। कुपोषित बच्चों व गर्भवती धात्री
महिलाओं के कल्याण के लिए जिलाध्यक्ष विशेष गढ़पाले के मार्गदर्शन जिला
कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पांण्डेय के संयोजन में कलाकारों द्वारा मधुर
मधुर गीतों नारों व प्रभावी समझाइस द्वारा प्रचार प्रसार जन संदेश का
अभियान गति पड़ चुका है। इस तरह से कलाकरों द्वारा अपने जिला एवं सत्र
न्यायधीश, जिला कलेक्टर, व जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास के
महत्वपूर्ण योजनाओं को एक साथ प्रचार अभियान चलाकर एक ओर जहां शासन का पैसा
बचा रहे है। वहीं शासन एवं समाज दोनों के हित में संगीत व कला प्रतिभा का
बखूबी प्रयोग करते हुए ग्राम टंसार, भगवार कुसमी में कार्यक्रम दिए।
सुरेंद्र और आशा शुक्ला ने मचाई धूम
दिसंबर 12, 2014
0
Tags