रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
स्वामी शुकदेवानन्द स्रातकोत्तर महाविद्यालय की उपलब्धियों की श्रंखला में
एक उपलब्धि और जुड़ गयी। महाविद्यालय के स्रातकोत्तर एवं शोध अध्ययन शिक्षक
शिक्षा विभाग को नैक द्वारा ‘ए’ ग्रेड प्रदान किया गया है।
एसएसकालेज के स्रातकोत्तर एवं शोध अध्ययन शिक्षक शिक्षा विभाग की उपलब्धि
बीते 10
दिसम्बर को नैक की स्टैण्डिग कमेटी की बैठक में देश भर के 93 विश्वविद्यालय
एवं महाविद्यालयों के निरीक्षण के आधार पर प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार
उन्हें ग्रेड प्रदान किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश से मात्र एसएस कालेज के
बीएड विभाग को ही ए ग्रेड प्राप्त हुआ है।
मुमुक्षु शिक्षा संकुल के
मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानन्द ने बताया कि रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय
में मात्र विश्वविद्यालय के अतिरिक्त दो महाविद्यालय ही ऐसे हैं जिन्हें यह
गौरव प्राप्त है। नैक द्वारा ए ग्रेड प्राप्त होने के उपरान्त महाविद्यालय
ने शिक्षण और प्रशिक्षण की सुविधाओं में और अधिक सुधार होने के अवसर
बढ़ेंगे। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. एमके वर्मा, डॉ. सभाजीत सिंह, डॉ.
एसएल गुप्ता, डॉ. प्रभात शुक्ला, डॉ. रत्ना गुप्ता, डॉ. विनीत श्रीवास्तव,
डॉ. प्रशान्त अग्निहोत्री, डॉ. शैलजा मिश्रा, डॉ. मनोज मिश्र, अरविन्द
शुक्ल, धीरज रस्तोगी, राजेश कुमार, नन्दनी कश्यप, सुषमा मेहरोत्रा, मुकेश
कुमार, धर्मेन्द्र कुमार वर्मा सहित तमाम प्राध्यापक उपस्थित रहे।
नैक ने दिया पीजी और रिसर्च स्कालर को ए ग्रेड
दिसंबर 14, 2014
0